Samsung Galaxy S25 Series Launch: Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये हैंडसेट गैलेक्सी चिप के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस हैं, जिसे 12 जीबी की रैम दी गई है. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित Galaxy AI फीचर्स भी दिए गए हैं. इन दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. दोनों स्मार्टफोन कंपनी के वन UI 7 इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलते हैं.
Samsung का कहना है कि Galaxy S25 सीरीज में नए Galaxy AI फीचर दिए जाएंगे, जिसमें नाउ ब्रीफ और नाइट वीडियो विद ऑडियो इरेजर शामिल हैं. यूजर्स कंपनी के ऐप्स जैसे कि Samsung नोट्स के अंदर Google Gemini फीचर भी एक्सेस कर सकते हैं. Galaxy S25 सीरीज को सात साल के OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy S25 की कीमत 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए $799 (लगभग 69,100 रुपये) से शुरू होती है. यह 12GB+256GB वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत $859 (लगभग 74,300 रुपये) है. कंपनी ने अभी तक 12GB+512GB ऑप्शन की कीमत अभी नहीं बताई है. Galaxy S25 भारत में 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा.
वहीं,, Samsung Galaxy S25+ की कीमत 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए $999 (लगभग 86,400 रुपये) है और यह 12GB+512GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत $1,119 (लगभग 96,700 रुपये) है. भारत में Galaxy S25+ की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है.
Galaxy S25 को आइसी ब्लू, मिंट, नेवी और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव ब्लूब्लैक, कोरलरेड और पिंकगोल्ड कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और 7 फरवरी से अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ दोनों ही ड्यूल सिम स्मार्टफोन हैं जो एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन UI 7 पर चलते हैं. ये दोनों फोन्स ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर और 12GB रैम से लैस है. इसके अलावा इनके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध हैं, जबकि स्टैंडर्ड Galaxy S25 128GB ऑप्शन में भी आता है.Galaxy S25 में 6.2 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डायनामिक एमोलेड 2X स्क्रीन दी है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. वहीं, Galaxy S25+ में 6.7 इंच (1440x3120 पिक्सल) डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस है.
Galaxy S25 और Galaxy S25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. इसके अलावा 3x ऑप्टिकल जूम, OIS और f/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. दोनों फोन्स में f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इनमें 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. दोनों मॉडल में IP68 रेटिंग दी गई है जिसके साथ इन्हें धूल और पानी से बचाया जा सकता है. Samsung का कहना है कि इन हैंडसेट को उनके पिछले मॉडल की तरह ही 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. दोनों मॉडल में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.
Samsung Galaxy S25 में 4000mAh की बैटरी है जिसे 25W (वायर्ड, चार्जर अलग से बेचा जाता है) पर चार्ज किया जा सकता है, जबकि Galaxy S25+ में 4900mAh की बड़ी बैटरी है जो 45W चार्जिंग (वायर्ड, चार्जर अलग से बेचा जाता है) को सपोर्ट करती है. दोनों फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करते हैं.