menu-icon
India Daily

JioCinema यूजर्स को मिला Republic Day गिफ्ट, कंपनी ने OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के 51% तक घटाए दाम, जानें नई कीमतें

रिलायंस जियो ने अपनी JioCinema सेवा के जरिए OTT (ऑनलाइन टीवी) स्ट्रीमिंग के शौकिनों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने लोकप्रिय JioCinema प्लान की कीमतों में बड़ा बदलाव करते हुए भारी छूट देने का ऐलान किया है.

garima
Edited By: Garima Singh
JioCinema यूजर्स को मिला Republic Day गिफ्ट, कंपनी ने OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के 51% तक घटाए दाम, जानें नई कीमतें
Courtesy: x

JioCinema plans: रिलायंस जियो ने अपनी JioCinema सेवा के जरिए OTT (ऑनलाइन टीवी) स्ट्रीमिंग के शौकिनों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने लोकप्रिय JioCinema प्लान की कीमतों में बड़ा बदलाव करते हुए भारी छूट देने का ऐलान किया है.

अब ग्राहक बेहद कम कीमत पर फिल्मों, वेब सीरीज़, टीवी शो और लाइव क्रिकेट मैच जैसे मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं. जहां नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, सोनीलिव, और ज़ी5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स अक्सर महंगी मासिक या वार्षिक सदस्यताएं लेते हैं, वहीं JioCinema ग्राहकों को सस्ती दरों पर आकर्षक पैकेज प्रदान कर रहा है.

जियो सिनेमा प्लान की कीमत में 51% तक की छूट

Jio के 59 रुपये वाले बेसिक प्लान पर अब 51 प्रतिशत की बड़ी छूट मिल रही है, जिससे इसका मूल्य मात्र 29 रुपये हो गया है. इस प्लान के साथ, ग्राहक महीने भर के लिए अपनी पसंदीदा फिल्में और शोज देख सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान में रखें कि इस प्लान के साथ एक समय में केवल एक डिवाइस पर ही लॉगिन किया जा सकता है.

JioCinema प्रीमियम प्लान पर भी छूट

यदि आप Jio के प्रीमियम प्लान की ओर ध्यान दे रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए भी है. 149 रुपये वाले इस प्लान पर अब 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जिससे इसका मूल्य कम होकर 89 रुपये हो जाता है. सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के साथ ग्राहक चार डिवाइस पर एक साथ लॉगिन कर सकते हैं और शानदार 4K वीडियो क्वालिटी में स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

ग्राहकों को बड़ी राहत

कुल मिलाकर, रिलायंस जियो ने अपने OTT प्लेटफॉर्म पर मूल्य निर्धारण को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स के मुकाबले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. JioCinema के ये प्लान सस्ती और गुणवत्ता से भरपूर सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिससे मनोरंजन के प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है.