menu-icon
India Daily

भारत आ रहा Realme GT 8 Pro, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से होगा लैस

Realme GT 8 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, इस फोन की कीमत और संभावित फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
भारत आ रहा Realme GT 8 Pro, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से होगा लैस
Courtesy: Realme

नई दिल्ली: Realme GT 8 Pro को नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाना है. लॉन्च से पहले, कंपनी ने आने वाले फ्लैगशिप के बारे में कई डिटेल्स उपलब्ध कराई हैं. इसमें 7000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके साथ यह कंफर्म कर दिया गया है कि यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के साथ आने वाला पहला Realme स्मार्टफोन होगा.

Realme GT 8 Pro को लेकर एक पोस्ट किया गया है, जिससे कंफर्म हो गया है कि इसमें 7000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 2K डिस्प्ले दिया जाएगा. इस फोन में 6.79 इंच का क्यूएचडी प्लस फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3136 है. इसमें 144Hz तक का रिफ्रेश रेट और 508 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है.

Realme GT 8 Pro के संभावित फीचर्स:

इस फोन में अल्ट्रा हैप्टिक्स मोटर और सिमेट्रिकल स्पीकर भी दिया जा सकता है. इसके साथ ही मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस भी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा ट्रू स्टीरियो साउंड के साथ पहले से ज्यादा बैलेंस्ड साउंडस्टेज की क्षमता दी जा सकती है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट दिए जाने की पुष्टि कर दी गई है. 

फोन में हाइपरविजन+ एआई चिपसेट दिया जा सकता है. इसके साथ ही यह भी कंफर्म हो गया है कि इसमें Ricoh GR-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके बारे में दावा किया गया है कि यह Ricoh GR कैमरा जैसा फील देगा. इसके साथ ही 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. इसमें 120 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. 

Realme GT 8 Pro भारत में कब होगा लॉन्च?

Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर को लॉन्च हो सकता है. इसकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी गई है. इसके साथ ही Realme के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी कीमत क्या हो सकती है, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है. चीन में इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो इसके बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये) है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 16GB रैम + 1TB स्टोरेज है, जिसकी कीमत CNY 5,199 (लगभग 64,000 रुपये) है.