menu-icon
India Daily

पसंद आ गई है किसी मॉडल की ड्रेस? गोला लगाकर पता करें हर डिटेल, कमाल है ये फीचर

Google ने एक नया फीचर Circle to Search पेश किया है. इसमें किसी भी फोटो को सर्कल कर सर्च किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल किया जाएगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
circle to search feature

हाइलाइट्स

  • Google का नया फीचर
  • Circle to Search ऐसे करें इस्तेमाल

हाल ही में Google ने एक नया फीचर पेश किया है जिसमें किसी भी फोटो को सर्कल कर उसे सर्च किया जा सकेगा. इसका नाम Circle to Search फीचर है. जब इस फीचर की बात हुई है तब से लेकर अब तक इसे लेकर कई सवाल आ रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि यह फीचर कब लॉन्च होगा और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकेगा. तो आज आपके सभी सवालों के जवाब हम यहां दे रहे हैं. 

Circle to Search फीचर कब होगा लॉन्च:
सबसे पहले आपको बता दें कि यह फीचर पूरी तरह से फ्री होगा और कई भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस फीचर को गूगल करीब 2 साल बाद पेड कर सकता है. 

बता दें कि यह एक AI टूल है. गूगल अब अपने फीचर्स में AI को शामिल कर रहा है जिससे यूजर एक्सपीरियंस कमाल होने वाला है. इस फीचर के जरिए आप किसी भी फोटो को सर्कल कर सर्च कर पाएंगे. इस फीचर को सैमसंग गैलेक्सी ए24 अल्ट्रा को साथ उपलब्ध कराया जाएगा. यह 31 जनवरी 2024 से उपलब्ध होगा. चलिए जानते हैं कि यह फीचर काम कैसे करेगा. 

कैसे काम करेगा सर्कल टू सर्च फीचर:
यह फीचर फोटो पर काम करेगा. आपको अगर कोई फोटो अच्छी लगी है जिसमें एक मॉडल ने बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी है. आप यह जानना चाहते हैं कि यह ड्रेस आपको कहां मिलेगी. यह जानने में आपकी मदद करेगा सर्कल टू सर्च फीचर. आपको फोटो में ड्रेस पर सर्कल करना होगा. इसके बाद आपके सामने सर्च रिजल्ट ओपन हो जाएंगे कि आपको यह ड्रेस कहां से मिल सकती है. इसकी कीमत भी आपको यहीं मिल जाएगी.