menu-icon
India Daily

मेटा ने बंद कर दिए 1 करोड़ फेसबुक अकाउंट, आप मत करना ये गलती

Facebook Account Deleted: सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने एक बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने बताया कि उसने 1 करोड़ फर्जी अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. ये अकाउंट्स चोरी-छिपे डुप्लीकेट प्रोफाइल्स चला रहे थे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
facebook accounts

Facebook Account Deleted: सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने एक बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने बताया कि उसने 1 करोड़ फर्जी अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. ये अकाउंट्स चोरी-छिपे डुप्लीकेट प्रोफाइल्स चला रहे थे. ये सभी अकाउंट्स इस साल के पहले 6 महीनों में हटाए गए हैं. मेटा ने इन्हें स्पैमी कंटेंट कहा है जिन पर बेकार के, स्कैम वाले और डुप्लीकेट कंटेंट डाले जाते हैं. 

मेटा का कहना है कि उसका मकसद फेसबुक को भी और भी साफ-सुथरा बनाना है. इसे भरोसेमंद बनाना है. खासकर अब जब सोशल मीडिया पर AI से बना कंटेंट बहुत तेजी से बढ़ रहा है, तो कंपनी को यह कदम उठाना जरूरी लगा.

क्यों बनाए जा रहे थे फर्जी अकाउंट?

मेटा नेइस फैसले को लेकर कहा कि ये फेक अकाउंट्स अक्सर बड़े-बड़े कंटेंट क्रिएटर्स की नकली प्रोफाइल बनाकर, फेसबुक की पहुंच और एल्गोरिदम का फायदा उठाते हैं. इससे फेसबुक यूजर्स तक नकली कंटेंट पहुंचता है और इससे प्लेटफॉर्म को नुकसान होता है.  इसके अलावा मेटा ने 5 लाख और अकाउंट्स के खिलाफ भी एक्शन लिया है. ये अकाउंट्स गलत कमेंट करने, बार-बार एक ही कंटेंट डालने और बॉट जैसी हरकतों में शामिल थे.

असली कंटेंट बनाने वालों को मिलेगा फायदा:

इस फैसले से उन लोगों को फायदा होगा जो असली कंटेंट बनाते हैं. इससे यूनिक कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को इनाम दिया जाएगा और ज्यादा रीच भी मिलेगी. इसका सीधा मतलब है कि जो लोग खुद की बनाई हुई फोटोज, वीडियो या पोस्ट डालते हैं उन्हें मेटा आगे बढ़ाएगा. साथ ही, डुप्लीकेट या नकली कंटेंट की पहचान करने और उसकी पहुंच घटाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

मेटा यह कदम ऐसे समय पर उठा रही है जब कंपनी खुद AI टेक्नोलॉजी पर भारी निवेश कर रही है. सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद कहा है कि मेटा आने वाले समय में अपना पहला एआई सुपर क्लस्टर (बड़ी सुपरकंप्यूटर टेक्नोलॉजी) लॉन्च करेगा.