menu-icon
India Daily

भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा के साथ पेश होने वाली पहली सीरीज होगी Poco X6 

Poco X6 सीरीज भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है. लॉन्च डेट की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि इसे जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Poco X6

हाइलाइट्स

  • Poco X6 सीरीज होगी लॉन्च
  • रेडमी के70ई का होगा रीब्रांडेड वर्जन

Poco ने बुधवार को भारत में नई Poco X6 सीरीज के आने की पुष्टि कर दी है. इस सीरीज के तहत Poco X6 और Poco X6 Pro लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह लाइनअप भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा SoC वाला पहला स्मार्टफोन होगा. उम्मीद है कि Poco X6 Pro 5G Redmi K70E का रीब्रांडेड वर्जन होगा.

एक X पोस्ट के जरिए पता चला है कि Poco X6 सीरीज को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है. टीजर जारी होने के बाद माना जा रहा है कि यह सीरीज जनवरी महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह लाइनअप भारत के पहले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा-पावर्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. 

इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट ने भी Poco X6 सीरीज के लॉन्च को टीज किया है. इस सीरीज के संभावित फीचर्स क्या हो सकते हैं, चलिए जानते हैं. 

Poco X6 सीरीज के संभावित फीचर्स:
अगर Redmi K70E और Poco X6 Pro वास्तव में एक रीब्रांडेड हैंडसेट है तो इनके फीचर्स भी एक जैसे हो सकते हैं. Redmi K70E में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच OLED 1.5K डिस्प्ले दिया जाएगा. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1220x2712 होगा. यह फोन 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा से लैस होगा. इस फोन में 16GB LPDDR5x रैम और मैक्सिमम 1TB UFS4.0 स्टोरेज दी जाएगी. 

इसके साथ ही OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाने की उम्मीद है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5500mAh की बैटरी, 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.