Lava Agni 2 5G Offer: अगर आप नए साल में नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो साल 2023 में Lava Agni 2 5G यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इस फोन के फीचर्स बेहद ही दमदार थे और कीमत कई यूजर्स के बजट में. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आने वाला यह फोन कई ऑफर्स के साथ अमेजन पर उपलब्ध कराया गया है. चलिए जानते हैं Lava Agni 2 5G को कितने कम में और कितने ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा.
Lava Agni 2 5G की कीमत और ऑफर्स:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. इसे 23 फीसद डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए हर महीने 970 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे. Citibank और OneCard से पेमेंट करने पर 1,200 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.
अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 18,999 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन मात्र 1,000 रुपये में आपका हो जाएगा.
Lava Agni 2 5G के फीचर्स:
फोन में 6.78 इंच का 120Hz FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. साथ ही एंड्रॉइड 13 दिया गया है. यह क्लीन एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के साथ आता है. फोन में 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 66W सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
फोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है. इसका दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है. वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर था. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.