menu-icon
India Daily

Oppo Find X9 सीरीज चीन के बाद अब भारत में होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट

ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस सीरीज के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है.

Shilpa Shrivastava
Oppo Find X9 सीरीज चीन के बाद अब भारत में होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट
Courtesy: Oppo

नई दिल्ली: ओप्पो ने Find X9 और Find X9 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. ये दोनों फोन्स फ्लैगशिग मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 प्रोसेसर से लैस हैं. Flipkart पर इसकी अवेलेबिलिटी कन्फर्म हो गई है. ओप्पो Find X9 सीरीज के लिए डिजाइन किए गए Enco Buds 3 Pro+ TWS ईयरफोन और Hasselblad Teleconverter Kit भी लॉन्च की जा सकती है. इस सीरीज की उपलब्धता कंफर्म हो गई है.

कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर के साथ-साथ, ओप्पो Find X9 सीरीज भारत में Flipkart के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अब लाइव हो गई है. कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसे किस तारीख पर लॉन्च किया जाएगा. इसका बेस ओप्पो फाइंड X9 टाइटेनियम ग्रे और स्पेस ब्लैक कलर में आएगा. वहीं, प्रो वेरिएंट सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल शेड्स में मिलेगा.

ओप्पो Find X9 सीरीज पर मिलेगा एक्सचेंज ऑफर:

ओप्पो ने भारत में Find X9 सीरीज के लिए लॉन्च ऑफर की घोषणा की है, जिसमें 99 रुपये का प्रिविलेज पैक शामिल है. यह एक प्रीमियम गिफ्ट बॉक्स, कूपन के जरिए रिडीम करने के लिए 80W सुपरवूक एडप्टर, 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और दो साल का बैटरी प्रोटेक्शन प्लान दिया जाएगा. कंपनी ने एक्सचेंज प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिससे यूजर्स खरीदने से पहले अपने पुराने फोन की वैल्यू चेक कर सकते हैं.

ओप्पो Find X9 सीरीज के फीचर्स:

ओप्पो फाइंड X9 प्रो की बात करें तो यह कलरओएस16 के साथ आएगा जो एंड्रॉइड 16 पर काम करता है. इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके साथ ही 3600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसमें IP66, IP68, और IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे यह फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस बन जाता है. यह 3nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है.

प्रो मॉडल की बात करें तो इसमें हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल रियर सेटअप है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है. इसके साथ ही 7500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है. यह 80W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्टैंडर्ड फाइंड X9 की बात करें तो इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 7025 एमएएच की बैटरी दी गई है.