Online Investment Scam: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम तब होत है जब लोग आपको पैसे निवेश करने के लिए धोखा देने की कोशिश करते हैं. स्कैमर आपको कहते हैं कि आपको निवेश पर हाई रिटर्न दिया जाएगा. लोग इस लालच में आ जाते हैं और पैसा निवेश कर देते हैं. इस चक्कर में आकर कई लोग अपनी जमा पूंजी लगा देते हैं. स्कैमर्स के इस जाल में फंसकर कई लोगों ने अपने पैसे गंवाए हैं. आप इस तरह के चक्कर में न फंसे इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो इस तरह के स्कैम से आपको बचा सकते हैं.
टिप्स जानने से पहले आपको बता दें कि आपको एक बात गांठ बांध लेनी है कि बिना सोचे समझे किसी को भी पैसा न दें और किसी अनजान को तो बिल्कुल नहीं. एक बार पैसा चला गया तो उसे वापस पाने की इच्छा, इच्छा ही रह जाएगी.
किसी भी इन्वेस्टमेंट प्लान में पैसे लगाने से पहले कंपनी या प्लेटफॉर्म की पूरी जानकारी लें. ऑनलाइन रिव्यूज और फीडबैक पढ़ें.
सुनिश्चित करें कि निवेश करने वाली कंपनी वित्तीय प्राधिकरण के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं. आपको SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) की वेबसाइट पर जाकर यह चेक करना चाहिए.
अगर किसी प्लान में बहुत ज्यादा लाभ देने की बात कही जाती है तो यह रेड फ्लैग है. कोई भी प्लान आपको कम पैसे में ज्यादा रिटर्न नहीं देता है.
किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स या पासवर्ड न दें.
किसी भी निवेश को लेकर जल्दी फैसला लेने से बचें. सोच-समझकर ही पैसा इन्वेस्ट करें.
अगर कोई इन्वेस्टमेंट स्कीम के लिए आप पर बहुत ज्यादा प्रेशर डाल रहा है तो आपको इसे तुरंत इग्नोर करना शुरू कर देना चाहिए.
केवल विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइटों पर ही निवेश करें. यूआरएल में HTTPS होना जरूरी है.
अनजान सोर्स से आने वाले ईमेल या कॉल पर ध्यान न दें. इनमें स्कैम की संभावना होती है.
अगर आपको किसी स्कीम के बारे में शक है तो वित्तीय सलाहकार से मदद लें.