Amazon Sale Offers: iPad 10 पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसे अमेजन से 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह एक लोकप्रिय टैबलेट है जो अब तक की सबसे कम कीमत में बिक रहा है. इसकी खासियतों की बात करें तो इसमें ए14 बायोनिक चिपसेट के साथ 10.9 इंच का लिक्विड रेटीना डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, वाई-फाई 6 और टच आईडी जैसे फीचर्स भी मौजूद है. इस टैबलेट को इतने कम में किन-किन ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, चलिए जानते हैं.
इसकी कीमत 44,900 रुपये है जिसे 33% डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ EMI ऑफर भी उपलब्ध है जिसके तहत हर महीने 1,455 रुपये देकर इसे बुक कर पाएंगे. अगर आपके पास SBI कार्ड का होना जरूरी है. इसका इस्तेमाल करने पर आप 4,000 रुपये अतिरिक्त बचा सकते हैं. इसके साथ 28,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.
इस iPad को आपके रोजमर्रा के सभी टास्क पूरा करने के लिए बनाया गया है. इसमें फुल स्क्रीन 10.9 इंच का डिस्प्ले है. यह लिक्विड रेटिना पैनल के साथ कमाल की वीडियो क्वालिटी देता है. इसके साथ ही पावरफुल ए14 बायोनिक चिपसेट इसे मल्टीटास्किंग के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाती है.
वहीं, सुपरफास्ट वाई-फाई के साथ यह आसानी से कनेक्ट हो जाता है. iPadOS इसकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है और इसमें ऐप्स को चलाना बेहद स्मूद हो जाता है. इसके साथ Apple Pencil का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है. वहीं, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसे ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी बैटरी लाइफ भी काफी ड्यूरेबल है.