Oppo Find X9 Pro And Oppo Find X9 India Launch: ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसका ग्लोबल लॉन्च 28 अक्टूबर को बार्सिलोना में आयोजित किया जाएगा. वहीं, इस सीरीज को भारत में नवंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इन फोन्स के फीचर्स भारत में चीनी मार्केट जैसे ही हो सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स.
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो, ओप्पो फाइंड एक्स9 की कीमत: ओप्पो फाइंड एक्स9 की बात करें तो इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 54,300 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, 16GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 4,699 (लगभग 58,000 रुपये) और CNY 4,999 (लगभग 61,700 रुपये) है. इसके हाई एंड वेरिएंट की बात करें तो इसके 16GB + 512GB और 16GB + 1TB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 5,299 (लगभग 65,400 रुपये) और CNY 5,799 (लगभग 71,600 रुपये) है.
वहीं, ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,400 रुपये) है. इसके 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 5,699 (लगभग 70,300 रुपये), CNY 5,999 (लगभग 74,100 रुपये) और CNY 6,699 (लगभग 82,700 रुपये) है.
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 6.78 इंच 1.5K एलटीपीओ डिस्प्ले है. वहीं, फाइंड एक्स9 में 6.59 इंच 1.5K डिस्प्ले दिया गया है. ये दोनों ही 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. इनकी पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स तक है. यह एचडीआर इनेबल हैं. इसके साथ ही इनमें फुल-स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है.
दोनों ही फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है. दोनों में ही 16 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है. ये दोनों एंड्रॉइड 16 पर काम करते हैं और यह कलरओएस 16 के साथ आता है. बेस वेरिएंट की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी-एलवाईटी-828 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और 50 मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन5 अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी मौजूद है.
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में भी मेन और अल्ट्रावाइड कैमरा बेस वेरिएंट जैसा ही है. वहीं, इसका पेरिस्कोप टेलिफोटो शूटर 3x डिजिटल जूम क्षमता के साथ 200 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो और फाइंड एक्स9 में क्रमशः 7500mAh और 7025mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.