No Signal Issue: भारत सरकार ने 17 जनवरी को इंट्रा सर्कल रोमिंग (ICR) सुविधा लॉन्च की है, जिससे Jio, BSNL और Airtel यूजर्स किसी भी मौजूदा नेटवर्क से कॉल कर सकेंगे, भले ही उनके फोन में सिग्नल हो या न हो. यह पहल 35,400 ग्रामीण गांवों में 4G कनेक्टिविटी सुधारने के लिए बनाई गई है, जिसमें 27,000 DBN-फंडेड टावरों का इस्तेमाल किया जाएगा.
भारत सरकार ने 17 जनवरी को एक नई सुविधा लॉन्च की है, जिससे अब Jio, BSNL और Airtel के यूजर्स किसी भी मौजूदा नेटवर्क का इस्तेमाल करके कॉल कर सकेंगे, भले ही उनके फोन में नेटवर्क हो या न हो. इस नई सुविधा को इंट्रा सर्कल रोमिंग (ICR) कहा गया है और इसे डिजिटल इंडियन फंड द्वारा फंडेड 4G मोबाइल साइटों के उद्घाटन के दौरान पेश किया गया.
ICR का मतलब है कि अब एक ही DBN-फंडेड टावर से अलग-अलग नेटवर्क के यूजर्स 4G सर्विसज का लाभ उठा सकते हैं. इसका मतलब यह है कि अब अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को उसी टावर से 4G कनेक्टिविटी मिलेगी, जिसके चलते कई टावरों की जरूरत कम हो जाएगी. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग बिना महंगी सर्विसेज के बेहतर मोबाइल सर्विसज का लाभ उठा सकेंगे.
इस पहल का उद्देश्य 35,400 से अधिक ग्रामीण और दूरदराज के गांवों में 4G कनेक्टिविटी सुधारना है, और इसके लिए लगभग 27,000 टावरों का इस्तेमाल किया जाएगा. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ICR सर्विस के लॉन्च की घोषणा की और इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने बताया कि BSNL, Airtel और Reliance जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां सभी DBN-फंडेड जगहों पर अपनी नेटवर्क सर्विसेज शेयर करेंगे.
यह डिजिटल इंडियन फंड (DBN), जिसे पहले यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) कहा जाता था, ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी सुधारने के लिए मोबाइल टावरों की इंस्टॉलेशन में मदद करता है. इन टावरों से लोग अपनी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से जुड़े रहते हैं. हालांकि, वर्तमान में केवल वही टेलीकॉम कंपनी इन टावरों से सर्विसेज हासिल कर सकते हैं जिनका टावर DBN द्वारा इंस्टॉल किया गया है.