menu-icon
India Daily

Netflix चलाने वालों को तगड़ा झटका, बढ़ेगी स्टैंडर्ड प्लान्स की कीमत!

Netflix Plan Price Increase: अगर आप Netflix चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए है. इसे पढ़कर आपको थोड़ा झटका लग सकता है. कंपनी दिसंबर तक अपने स्टैंडर्ड प्लान्स की लिस्ट में बढ़ोतरी कर सकती है. हालांकि, यह बढ़ोतरी कितनी होगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है. चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Netflix Plan Price Increase
Courtesy: Canva

Netflix Plan Price Increase: ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix इस साल के अंत तक अपने कुछ प्लान्स की कीमतें बढ़ा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, जेफरीज नाम की एक रिसर्च फर्म ने दावा किया है कि Netflix तीन कारणों से दिसंबर 2024 तक अपने स्टैंडर्ड और एड-सपोर्टेड प्लान की कीमत बढ़ा सकता है. इसमें कहा गया है कि Netflix के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत जनवरी 2022 में बढ़ाई गई थी, इसी के चलते अब फिर से इन्हें बढ़ाया जाएगा. 

इंडस्ट्री से तुलना की जाए तो यह सबसे कम कीमत में एड-सपोर्टेड प्लान दे रहा है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव स्पोर्ट्स को भी एड किया है. रिसर्च फर्म का कहना है कि यही कारण है कि Netflix 2024 के अंत तक कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. जेफरीज का कहना है, "Netflix ने स्टैंडर्ड प्लान की कीमत आखिरी बार जनवरी 2022 में बढ़ाई थी. मार्केट में यह सबसे सस्ता एड-सपोर्टेड प्लान दे रहा है." 

बता दें कि Netflix ने अक्टूबर 2023 में केवल अपने बेसिक और प्रीमियम प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. हालांकि, रिसर्च फर्म का दावा है कि Netflix बेसिक प्लान को भी धीरे-धीरे खत्म कर दिया जाएगा. 

ये हैं नेटफ्लिक्स के मौजूदा प्लान्स: 

  • इसका मंथली प्लान 149 रुपये का है. इसकी वीडियो क्वालिटी ठीक-ठाक मिलती है. साथ ही यह मोबाइल और टैबलेट को सपोर्ट करता है. इसे 1 डिवाइस पर चलाया जा सकता है.  

  • इसका दूसरा मंथली प्लान 199 रुपये का है. इसकी वीडियो क्वालिटी अच्छी है. साथ ही यह मोबाइल, टैबलेट, टीवी और कंप्यूटर को सपोर्ट करता है. इसे 1 डिवाइस पर चलाया जा सकता है.  

  • इसका तीसरा प्लान 499 रुपये का है. इसकी वीडियो क्वालिटी बढ़िया मिलेगी. साथ ही यह मोबाइल, टैबलेट, टीवी और कंप्यूटर को सपोर्ट करता है. इसे एक साथ 2 डिवाइस पर चलाया जा सकता है. 

  • इसका चौथा प्लान 649 रुपये का है. इसकी वीडियो क्वालिटी कमाल की मिलेगी. साथ ही यह मोबाइल, टैबलेट, टीवी और कंप्यूटर को सपोर्ट करता है. इसे एक साथ 4 डिवाइस पर चलाया जा सकता है. 


News Hub
Icon