इन दमदार फोन्स से मिलेगी Motorola Signature को भारत में टक्कर, चेक करें लिस्ट

भारत में Motorola Signature को लॉन्च कर दिया गया है. अगर आप अपने लिए इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको इसके कुछ अल्टनेटिव भी बता रहे हैं, जिससे आपको सही फैसला लेने में मदद मिल सकेगी.

India Daily Live
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में Motorola Signature को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है. फोन में 16 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. इस फोन का इंतजार मार्केट में काफी समय से किया जा रहा था. आखिरकार इंतजार खत्म हो चुका है. क्वालकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट से लैस यह फोन कई दमदार फीचर्स से लैस है. 

इस फोन की टक्कर मार्केट में कई दमदार और फ्लैगशिप फोन्स के साथ होगी, जिसमें Oppo Reno15 Pro, Samsung Galaxy S25 Plus, Google Pixel 10, OnePlus 15, Vivo X300, Realme GT 8 Pro शामिल होंगे. यहां हम आपको इन सभी की कीमत और फीचर्स बात रहे हैं. इसके अलावा इगर आप Motorola Signature के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो यहां क्लिक कर जानें इसके सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल्स.

Oppo Reno15 Pro
कीमत: 67,999 रुपये 

  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450

  • रैम: 12GB रैम

  • स्टोरेज: 256 GB / 512 GB

  • रियर कैमरा: 200 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल

  • फ्रंट कैमरा: 50 मेगापिक्सल

  • बैटरी: 6500 एमएएच, 80W सुपर चार्जिंग

  • डिस्प्ले: 6.78 इंच एलटीपीओ एमोलेड

Samsung Galaxy S25 Plus
कीमत: 67,999 रुपये 

  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 8 एलीट

  • रैम: 12GB

  • स्टोरेज: 256 GB / 512 GB

  • रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल+ 12 मेगापिक्सल+ 10 मेगापिक्सल

  • फ्रंट कैमरा: 12 मेगापिक्सल

  • बैटरी: 4900 एमएएच, 45W सुपर चार्जिंग

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच डायनामिक एमोलेड 2एक्स

Google Pixel 10
कीमत: 68,800 रुपये 

  • प्रोसेसर: गूगल टेंसर G5

  • रैम: 12GB

  • स्टोरेज: 256 GB

  • रियर कैमरा: 48 मेगापिक्सल+ 13 मेगापिक्सल+ 10.8 मेगापिक्सल

  • फ्रंट कैमरा: 10.5 मेगापिक्सल

  • बैटरी: 4970 एमएएच, 30W सुपर चार्जिंग

  • डिस्प्ले: 6.3 इंच ओएलईडी

OnePlus 15
कीमत: 72,999 रुपये 

  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5

  • रैम: 12GB  / 16GB 

  • स्टोरेज: 256 GB / 512 GB

  • रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल

  • फ्रंट कैमरा: 32 मेगापिक्सल

  • बैटरी: 7300 एमएएच, 120W सुपर चार्जिंग

  • डिस्प्ले: 6.78 इंच एलटीपीओ एमोलेड

Vivo X300
कीमत: 75,999 रुपये 

  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500

  • रैम: 12GB  / 16GB 

  • स्टोरेज: 256 GB / 512 GB

  • रियर कैमरा: 200 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल

  • फ्रंट कैमरा: 50 मेगापिक्सल

  • बैटरी: 6040 एमएएच, 90W सुपर चार्जिंग

  • डिस्प्ले: 6.31 इंच एमोलेड

Realme GT 8 Pro
कीमत: 72,999 रुपये 

  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5

  • रैम: 12GB  / 16GB 

  • स्टोरेज: 256 GB / 512 GB

  • रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल+ 200 मेगापिक्सल

  • फ्रंट कैमरा: 32 मेगापिक्सल

  • बैटरी: 7000 एमएएच, 120W सुपर चार्जिंग

  • डिस्प्ले: 6.79 इंच फ्लेक्सिबल एमोलेड