Motorola Edge 70 की सेल भारत में हुई शुरू, पहली ही बार इतना सस्ता मिलेगा फोन
अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Motorola Edge 70 की सेल शुरू हो चुकी है. इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें सभी डिटेल्स.
नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में Motorola Edge 70 को 15 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. इस फोन को रिटेल चैनल्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. यह हैंडसेट देश में कई रिटेल चैनलों के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे तीन पैंटोन क्यूरेटेड कलर में खरीदा जा सकेगा. साथ ही इसे एक ही वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिप से पावर्ड, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है.
Motorola Edge 70 की भारत में कीमत: इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है. इसे 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, इस फोन के साथ 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद फोन की कीमत 28,999 रुपये हो जाती है.
Motorola Edge 70 पर मिल रहा बैंक ऑफर:
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पर 750 रुपये तक का कैशबैक और फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. यह फोन फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसे पैंटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पैंटोन गैजेट ग्रे और पैंटोन लिली पैड कलर में पेश किया गया है.
Motorola Edge 70 के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉइड 16 पर काम करता है. इस पर हेलो यूआई स्किन पर काम करती है. इसमें 6.7 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है. यह 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69-रेटिंग के साथ आता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है.
Motorola Edge 70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल के साथ आता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आते हैं. वहीं, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. वहीं, तीसरा थ्री-इन-वन लाइट सेंसर है. फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
Motorola Edge 70 में 5000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है. इसमें 68W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम भी है.