नई दिल्ली: Realme Narzo 90x 5G की सेल आज से शुरू होगी. इस फोन को 16 दिसंबर को Realme Narzo 90 5G के साथ लॉन्च किया गया था. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस होगा. इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर्स.
Realme Narzo 90x 5G की कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
फोन को नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेजन और कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट पर इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी. ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा. इसके अलावा 2,000 रुपये के बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस फोन पर 12 घंटे का एक्सक्लूसिव ऑफर दिया जाएगा.
यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित रियलमी यूआई 6.0 पर काम करता है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. फोन में 6.80 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1570 है. यह फोन ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है. इसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.4GHz की है. इसमें माली G57 MC2 GPU दिया गया है. वहीं, फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Realme Narzo 90x 5G में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX852 मेन कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे टाइटन बैटरी दी गई है. यह 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है.