Bigg Boss 19

लॉन्च से पहले Motorola Edge 70 के फीचर्स लीक, जानें कब होगा लॉन्च?

Motorola Edge 70 Global Launch Date: मोटोरोला एज 70 अगले महीने कुछ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा. यह ब्रांड का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है.

Motorola
Shilpa Srivastava

Motorola Edge 70 Global Launch Date: मोटोरोला एज 70 अगले महीने कुछ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा. यह ब्रांड का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है. इस फोन में 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है. इस फोन की कीमत और कलर ऑप्शन भी लीक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह फोन अप्रैल में लॉन्च हुए मोटोरोला एज 60 का सक्सेसर होगा. इसमें 5200 एमएएच की बैटरी दी गई होगी. 

मोटोरोला एज 70 लॉन्च टाइमलाइन: मोटोरोला एज 70 चुनिंदा मार्केट्स में 5 नवंबर को लॉन्च होगा. इस फोन में 4800mAh की बैटरी होगी, जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसे अल्ट्रा स्लिम बिल्ड के साथ पेश किया जाएगा. इसके अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होने की उम्मीद है. 

मोटोरोला एज 70 में क्या कुछ होगा खास:

इसमें डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला एक अल्ट्रावाइड कैमरा होने की संभावना है. यह फोन 7.9mm मोटाई के साथ बनाया जाएगा.

पहले आई एक लीक के अनुसार, Motorola Edge 70 को पैनटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी कीमत EUR 690 (लगभग 70,000 रुपये) होने की उम्मीद की जा रही है. 

हालांकि, मोटोरोला एज 70 की नई रिटेल लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 709 (लगभग 73,100 रुपये) और EUR 801.91 (लगभग 82,700 रुपये) के बीच हो सकती है. Motorola Edge 60 की बात करें तो इसमें 500mAh की बैटरी दी गई है. यह 7.9 मिमी मोटा है. 

Motorola Edge 70 के बारे में ज्यादा जानकारी तभी क्लियर हो पाएगी, जब इसे लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसके लॉन्च की सटीक तारीख नहीं पता चल पाई है, लेकिन जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे.