menu-icon
India Daily

खत्म हो रहा इंतजार! इस दिन लॉन्च होगा Vivo V50 Elite Edition, जानें डिटेल्स

Vivo V50 Elite Edition India Launch Date: वीवो जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जो कमला के फीचर्स के साथ आएगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo V50 Elite Edition India Launch Date

Vivo V50 Elite Edition India Launch Date: वीवो भारत में वी50 एलीट एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. इसके रियर कैमरा मॉड्यूल को टीज किया गया है. खासतौर पर, फरवरी में लॉन्च किए गए मौजूदा वीवो वी50 में एक पिल-शेप्ड रियर कैमरा आइलैंड है. आने वाले एलीट एडिशन में एक राउंड रियर कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है. नए वेरिएंट में स्टैन्डर्ड वर्जन वाले ज्यादातर फीचर दिए जाने की उम्मीद है. 

वीवो वी50 एलीट एडिशन भारत में 15 मई को दोपहर 12 बजे पर लॉन्च होगा. इस बात की पुष्टि एक्स पोस्ट के जरिए की गई है. एक वीडियो भी दिया गया है जो फोन के रियर मॉडल को दिखाता है. इसमें दिखाया गया है कि फोन में रियर कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे बैक पैनल पर एलीट एडिशन उभरा हुआ दिख रहा है. 

वीवो वी50 एलीट एडिशन का टीजर जारी:

कंपनी ने अभी तक वीवो वी50 एलीट एडिशन के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है. टीजर कैप्शन से पता चलता है कि फोन आसपास की आवाज और पोर्ट्रेट के साथ आएगा. यह मात्र एक फोन ही नहीं, बल्कि कुछ ज्यादा ही है. वीवो वी50 एलीट एडिशन में वैनिला वीवो वी50 वेरिएंट जैसे ही फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी, जीस सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट समेत 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. 

वीवो वी50 में आईपी68 और आईपी69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है. इसमें 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में 4500 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस दी गई है. फोन में एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटचओएस मिलता है. इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है. 

लॉन्च के समय वीवो वी50 की कीमत 8जीबी + 128जीबी, 8जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट के लिए क्रमशः ₹34,999, ₹36,999 और ₹40,999 रखी गई थी. फोन को रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में आता है.