menu-icon
India Daily

फोन और कवर के बीच रखते हैं 10-20 रुपये के नोट? हो जाएगा भयंकर ब्लास्ट

Smartphone Blast Reasons: अगर आप फोन और कवर के बीच में कुछ भी रखते हैं तो यह आदत आज ही बंद कर दें. यह आदत आपके फोन को बर्बाद कर सकती है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Smartphone Blast Cautions Tips

Smartphone Blast Reasons: क्या आपको भी आदत है अपने फोन के कवर में पैसे रखने की? क्या भी फोन और कवर के बीच में 10-20 रुपये या सिम आदि रखते हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी जरूरी है. बता दें कि यह आदत आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकती है. कभी-कभी यह खतरा इतना भी बढ़ सकता है कि आपका फोन बम की तरह ब्लास्ट होने की कगार पर आ जाता है या फिर फट भी सकता है.

जब हम फोन का इस्तेमाल करते हैं, गेम खेलते हैं या फिर फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं तो उसका टेम्प्रेचर बढ़ने लगता है. ऐसे में फोन के कवर के बीच में आपने कुछ रखा होगा तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. फोन के कवर के अंदर आपने कोई कागज, प्लास्टिंक कार्ड या नोट रख दिया है तो यह गर्म हो सकती है और टेम्प्रेचर को और भी बढ़ा सकती हैं. 

फोन की बैटरी के साथ एक गलती पड़ेगी भारी:

फोन की बैटरी ज्यादा गरम होने पर ब्लास्ट हो सकती है. इस तरह की दिक्कत कई बार देखी भी गई है. कई बार लोगों के फोन की बैटरी में खराबी होने से फोन में विस्फोट भी हुआ है. इससे लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. एक छोटी-सी गलती, जैसे कि सिर्फ 10 रुपये का नोट कवर में रखना, आपके हजारों रुपये के फोन, जरूरी कागज और आपकी जान को खतरे में डाल सकती है.

इसके अलावा फोन को चार्ज करते समय अगर आप इस्तेमाल करते हैं और उसके कवर के बीच में कुछ भी रखते हैं तो यह स्थिति खतरनाक हो सकती है. इससे फोन का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए. 

फोन में ब्लास्ट होने से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए: 

  • कभी भी मोबाइल कवर में कोई नोट, कार्ड या कागज न रखें.

  • चार्जिंग के समय फोन को कम से कम इस्तेमाल करें.

  • मोटा और बंद कवर लगाने से बचें जिससे गर्मी आसानी से बाहर निकल सके.

  • अगर आप वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो कवर के अंदर कुछ न रखें.