Flipkart Big Billion Days Sale: Motorola Edge 50 Pro लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 35,000 रुपये से कम का है तो यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे एक जबरदस्त ऑफर की जानकारी दे रहे हैं. इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान कम की गई है. इस पर 6,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट कैसे मिलेगा चलिए जानते हैं.
लॉन्च के समय Motorola Edge 50 Pro की कीमत 35,999 रुपये थी जिसे अब फ्लिपकार्ट से 6,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर पर खरीदा जा सकेगा. इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ऑफर के बाद 29,999 रुपये रह जाती है. इसके अलावा 1,250 रुपये तक का HDFC कार्ड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर आपके पास फोन है तो 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा.
यह फोन ट्रू कलर पैनटोन वैलिडेटेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसमें 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले है. इसमें HDR10+, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी की रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 125W टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट देता है. इसमें 50W तक वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग उपलब्ध कराया गया है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें ऑल-पिक्सल फोकस और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो विजन सेंसर और OIS के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है. फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.