Phone Cover Are Harmful: अगर आप मोबाइल पर कवर पर लगाते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि फोन कवर आपके मोबाइल को खराब कर सकता है. जी हां, ऐसी कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जिसमें कहा जाता है कि फोन पर कवर लगाना महंगा पड़ सकता है. कई लोग फोन को अच्छा दिखाने के लिए कवर लगाते हैं. वहीं, कई लोगों को लगता है कि इसे लगाने से फोन टूट-फूट और स्क्रैच से बचा रहेगा. अगर आप भी फोन पर कवर लगाते हैं तो आपको यह आदत आज ही बंद कर देनी होगी.
अगर फोन पर आप लगातार कवर लगाकर रखते हैं तो उसके गर्म होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. गर्मी के मौसम में ये परेशानी ज्यादा आती है क्योंकि गर्मी बाहर निकल ही नहीं पाती है. ऐसे में आपको समय-समय पर फोन से कवर हटाते रहना चाहिए. अगर आपका फोन ज्यादा हीट हो गया है तो भी आपको फोन से कवर हटा देना चाहिए.
अगर आपके फोन पर ज्यादा मोटा कवर लगा है तो कई बार नेटवर्क न आने की समस्या बनी रहती है. इससे नेटवर्क प्रॉब्लम होने लगती है. जब भी नेटवर्क की दिक्कत आए तो कवर हटा दें. इससे परेशानी सॉल्व हो जाएगी.
अगर फोन ज्यादा हीट हो जाता है तो इससे फोन की बैटरी पर भी खराब असर पड़ता है. साथ ही फोन की चार्जिंग स्पीड भी धीरे हो जाती है. इससे बैटरी स्लो भी हो जाती है.
कवर और फोन के बीच में, खास तौर पर सिलिकॉन जैसे मैटेरियल से बने कवर, बैक्टीरिया और वायरस पनप जाते हैं. यह धीरे-धीरे बढ़ने लगते हैं और इससे आपकी सेहत को भी खतरा हो सकता है.