menu-icon
India Daily

Firefox और Windows यूजर्स सावधान, रूस ने कर दिया बड़ा साइबर अटैक

Browser Hacking: रूस से जुड़े हैकिंग ग्रुप रोमकॉम (RomCom) ने Firefox और Windows में दो नई जीरो-डे कमजोरियों का फायदा उठाया है. इन जीरो-क्लिक अटैक्स के जरिए हैकर्स बिना किसी यूजर के इंटरएक्शन के मालवेयर इंस्टॉल कर सकते थे.

Shilpa Shrivastava
Firefox और Windows यूजर्स सावधान, रूस ने कर दिया बड़ा साइबर अटैक
Courtesy: Freepik

Browser Hacking: अगर आप Firefox और Windows का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. बता दें कि रूस से जुड़े एक हैकिंग ग्रुप रोमकॉम (RomCom) दो नई जीरो-डे कमजोरियों का फायदा उठा रहे हैं. हैकर्स ने यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में Firefox और Windows यूजर्स को निशाना बनाया है. सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने चेतावनी दी है कि ये जीरो-क्लिक अटैक थे, जिससे हैकर्स बिना किसी यूजर के इंटरएक्शन के दूर से ही मालवेयर इंस्टॉल कर सकते थे. 

हालांकि, इन कमियों के बारे में पहले किसी को पता नहीं चला था इसलिए सॉफ्टवेयर बनाने वालों के पास इन्हें ठीक करने का समय नहीं था. इन कमजोरियों के बारे में पता चलने के बाद, Microsoft और Mozilla ने इन कमियों को ठीक कर दिया है. अगर आपने अभी तक Firefox ब्राउजर या Windows सिस्टम को अपडेट नहीं किया है, तो आपको तुरंत ये कदम उठा लेना चाहिए. 

जीरो-डे कमियों के बारे में सिक्योरिटी रिसर्सर्स का क्या कहना है?

ESET रिसर्चर्स ने यह पता लगाया कि रोमकॉम हैकर्स अननोन सॉफ्टवेयर कमजोरियों का फायदा उठा रहे थे. इन कमजोरियों का इस्तेमाल कर हैकर्स डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर देते हैं. इन कमजोरियों को जीरो-डे बग्स इसलिए कहा जाता है, क्योंकि सॉफ्टवेयर निर्माता के इनके पता लगने से पहले ही हैकर्स ने इनका इस्तेमाल कर लिया था. इन अटैक्स में, जैसे ही यूजर किसी हैकिंग ग्रुप द्वारा कंट्रोल्ड वेबसाइट पर जाता है तो वह सिस्टम में एक बैकडोर इंस्टॉल कर देता, जिससे हैकर को सिस्टम का पूरा एक्सेस मिल जाता था. 

आपको क्या करना चाहिए:

Mozilla और Microsoft दोनों ने इन जीरो-डे कमजोरियों को ठीक करने के लिए पैच जारी किए. Mozilla ने ESET द्वारा सूचित किए जाने के एक दिन बाद Firefox की कमजोरियों को ठीक किया. वहीं, Microsoft ने Google के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप के बताए जाने के बाद एक महीने से भी ज्यादा समय लिया इन्हें ठीक करने के लिए. अपनी डिवाइस की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी डिवाइस को अपडेटेड रखें.