menu-icon
India Daily

तो इसलिए X के साथ बदला गया Twitter का नाम? चौंका देगी वजह

Twitter Logo Change: एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X क्यों किया, इसका कारण उन्होंने एक ट्वीट में बताया था. मस्क के अनुसार, ट्विटर नाम तब सही था जब केवल 140 कैरेक्टर की पोस्ट की जा सकती थीं, लेकिन अब जब लोग लंबी पोस्ट और कई घंटों का वीडियो पोस्ट कर सकते हैं, तो ट्विटर नाम का कोई खास मतलब नहीं रह जाता था.

Shilpa Shrivastava
तो इसलिए X के साथ बदला गया Twitter का नाम? चौंका देगी वजह

Twitter Logo Change: Twitter को X बने 2 साल पूरे हो गए हैं. जब एलन मस्क ने इसका अधिग्रहण किया था तब कहां पता था कि इतना कुछ बदल जाएगा. फीचर्स तो ठीक हैं लेकिन मस्क ने तो ट्विटर का अस्तित्व ही बदलकर रख दिया था. क्या आपने कभी सोचा है कि एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X क्यों किया? आखिर इसके पीछे क्या कारण हैं? इसका जवाब मस्क ने काफी पहले दिया था लेकिन शायद लोगों के इस बारे में अभी तक नहीं पता है.

मस्क ने एक बार ट्वीट करते हुए जवाब दिया था कि ट्विटर के नाम का कोई खास मतलब नहीं रह जाता है क्योंकि यह नाम तब ठीक था जब केवल 140 कैरेक्टर तक पोस्ट किए जा सकते थे लेकिन अब यह ठीक नहीं रहेगा क्योंकि अब लोग लंबी पोस्ट कर पाएंगे और कई घंटों का वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं.

मस्क का X से है गहरा संबंध:

मस्क का X के साथ गहरा संबंध 1999 से है, जब उन्होंने X.com नाम की एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी बनाई थी, जो बाद में पेपाल के साथ मर्ज हो गई. वर्ष 2017 में, एलन मस्क ने X.com डोमेन को एक बार फिर से खरीदा था. इसे अपने लिए एक इमोशनल वैल्यू बताया. मस्क की दूसरी कंपनियों, जैसे SpaceX और XAI में भी X का इस्तेमाल किया है. बता दें कि साल 2020 में, मस्क ने अपने बेटे का नाम X Æ A-XII मस्क रखा था, जिसमें Æ को ऐश कहते है.

बता दें कि मस्क ने ट्विटर को अधिग्रहण करने के लिए इसकी ब्लू बर्ड को उड़ा दिया था और कुछ समय के लिए डॉग का लोगो डाला था. यह एक मीम के तौर पर काफी वायरल हुआ था. इसकी आलोचना कई लोगों ने की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने फिर से नीली चिड़ीया को ही ट्विटर का लोगो बना लिया था. फिर इसके बाद जुलाई 2023 में X का लोगो बदला गया और तब से अब तक इसका असिस्तव काफी हद तक बदल गया है.