menu-icon
India Daily

Meta Futuristic Ray-Ban Glasses: सपना नहीं असलियत है ये... आ गया डिस्प्ले वाला चश्मा, करेगा मोबाइल जैसा काम

Meta Futuristic Ray-Ban Glasses: मेटा रे-बैन डिस्प्ले ग्लासेज को लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्ट ग्लास है और इसकी कीमत 799 डॉलर है जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 70,100 रुपये है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Meta Ray Ban Display
Courtesy: Meta

Meta Futuristic Ray-Ban Glasses: ऑगमेंटेड रियलिटी स्क्रीन वाला स्मार्ट ग्लास, मेटा रे-बैन डिस्प्ले बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है. इसे मेटा कनेक्ट इवेंट में लॉन्च किया गया है. यह रे-बैन मेटा ग्लासेस का दार्शनिक उत्तराधिकारी है, जिन्हें 2023 में लॉन्च किया गया था और मई 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था. नए स्मार्ट ग्लास में फ्रेम के लेफ्ट साइड एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा, माइक्रोफोन और कस्टम्ड ओपन-ईयर स्पीकर दिया गया है. 

वहीं, राइट लेंस के नीचे एक हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) मौजूद है. यह डिवाइस मेटा न्यूरल बैंड, एक सरफेस इलेक्ट्रोमायोग्राफी (EMG या sEMG) रिस्टबैंड के साथ आता है जो यूजर को इशारों के जरिए चीजों को कंट्रोल करने में मदद करता है. 

मेटा रे-बैन डिस्प्ले की कीमत: 

मेटा रे-बैन डिस्प्ले की कीमत 799 डॉलर है जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 70,100 रुपये है. इसमें ग्लास और मेटा न्यूरल बैंड दोनों शामिल हैं. यह काले और सैंड कलर्स में उपलब्ध हैं. ये स्मार्ट ग्लास 30 सितंबर से अमेरिका में सीमित ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इनमें बेस्ट बाय, लेंसक्राफ्टर्स, सनग्लास हट और रे-बैन स्टोर्स शामिल हैं. अगले साल कनाडा, फ्रांस, इटली और यूके में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा. 

मेटा रे-बैन डिस्प्ले के फीचर्स:

यह एम्बेडेड AR डिस्प्ले वाला स्मार्ट ग्लास है. इस ग्लास का वजन 69 ग्राम है, जो इन्हें वैनगार्ड से थोड़ा भारी और लास्ट जनरेशन के रे-बैन मेटा से काफी भारी बनाता है. नया डिस्प्ले राइट लेंस के नीचे की तरफ मौजूद है. यह 600 x 600 रिजोल्यूशन स्क्रीन के साथ आता है, जो लगभग 20 डिग्री विजन को कवर करता है. इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 5000 निट्स है. 

नए वेफरर फ्रेम में ट्रांजिशन लेंस हैं, जो इन्हें घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पहनने के लिए आरामदायक बनाते हैं. ये लेंस -4.00 और +4.00 के बीच के प्रिस्क्रिप्शन को सपोर्ट करते हैं. कैमरे की बात करें तो, मेटा रे-बैन डिस्प्ले में 3X जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह 3024 x 4032 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फोटोज और 30fps पर 1080p रिजोल्यूशन वाले वीडियो कैप्चर कर सकता है. 

स्मार्ट ग्लास 32GB की बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस हैं. कंपनी का कहना है कि यह आराम से 1000 फोटोज के साथ-साथ 100 30 सेकंड के वीडियो भी रख सकता है. नए AR ग्लास के साथ मेटा न्यूरल बैंड भी आता है. यह स्पलैश रेस्सिटेंट IPX7 रेटिंग के साथ आता है और इसके 18 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है.

मेटा AI अब विजुअल के साथ आता है, जिससे यूजर्स रिस्पॉन्स को केवल सुनने के बजाय पढ़ भी सकते हैं. यह टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल रिसीव भी कर सकता है और कनेक्ट भी कर सकते हैं. वीडियो कॉल केवल व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए ही कैमरा सपोर्टेड हैं.