menu-icon
India Daily

मार्क जुकरबर्ग ने अनंत अंबानी जैसी खरीदी घड़ी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

जुकरबर्ग ने जो घड़ी पहनी थी, वह एक Greubel Forsey ‘Hand Made 1’ थी, जो एक अत्यधिक दुर्लभ और महंगी घड़ी मानी जाती है. इस घड़ी का उत्पादन साल में केवल दो से तीन ही बार होता है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Mark Zuckerberg bought a watch
Courtesy: x

Mark Zuckerberg Watch: मार्क जुकरबर्ग की घड़ी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, खासकर जब उन्होंने हाल ही में मेटा के प्लेटफार्म्स (फेसबुक और इंस्टाग्राम) के बारे में एक महत्वपूर्ण नीति बदलाव की घोषणा की. इस घोषणा के दौरान वह एक बेहद महंगी घड़ी पहने हुए थे, जिसकी कीमत करीब 9 लाख डॉलर (लगभग 7.7 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. 

जुकरबर्ग ने एक वीडियो संदेश में यह बताया कि अब मेटा तीसरे पक्ष के फैक्ट-चेकर्स के साथ काम नहीं करेगा. इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहुत सी चर्चाएं शुरू कर दीं. इस दौरान उनकी कलाई पर जो घड़ी थी, उसकी कीमत और उनके बयान के बीच असंगति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. एक वेंचर कैपिटलिस्ट ने ट्वीट किया, "फेसबुक के कम्युनिटी नोट्स घोषणा वीडियो में जुकरबर्ग 10 लाख डॉलर की घड़ी पहने हुए थे. यह घड़ी समाज के लिए संस्कृति में बदलाव को समझने के लिहाज से एक अजीब संकेत हो सकता है, क्योंकि यह घड़ी आमतौर पर अधिकांश लोगों के घरों से भी महंगी है." 

कुछ यूजर्स ने उड़ाया मजाक

कुछ यूजर्स ने सवाल किया, 'क्या किसी को पता है कि मार्क जुकरबर्ग इतनी महंगी घड़ी क्यों पहन रहे थे?' वहीं, कुछ ने इस पर मजाक करते हुए कहा, 'मार्क जुकरबर्ग शायद चाहते हैं कि फेसबुक पर सच और तथ्यों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए और शायद वह अपने अंदर एलन मस्क और X का अहसास करना चाहते हैं, खासकर जब वह ऐसी महंगी घड़ी पहने हुए हैं.' 

अनंत अंबानी की घड़ी की किए थे तारीफ

एक यूजर ने जुकरबर्ग द्वारा अनंत अंबानी की घड़ी की तारीफ करने का भी उल्लेख किया. जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भारत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटी में शामिल हुए थे, जहां उन्हें अनंत अंबानी की घड़ी की सराहना करते देखा गया था.

इस घड़ी को पहने थे मार्क जुकरबर्ग

जुकरबर्ग ने जो घड़ी पहनी थी, वह एक Greubel Forsey ‘Hand Made 1’ थी, जो एक अत्यधिक दुर्लभ और महंगी घड़ी मानी जाती है. इस घड़ी का उत्पादन साल में केवल दो से तीन ही बार होता है. इससे पहले भी जुकरबर्ग को Patek Philippe और FP Journe जैसी लक्जरी घड़ियां पहने हुए देखा गया है.

Greubel Forsey के सीईओ माइकल नाइड्डेगर ने कहा कि यह देखना सुखद है कि जुकरबर्ग जैसे व्यक्ति, जिन्होंने डिजिटल दुनिया को आकार दिया, पारंपरिक कारीगरी की सराहना करते हैं और यह घड़ी उनकी उच्च मानक और कृतज्ञता का प्रतीक है.