menu-icon
India Daily

PM मोदी को इथियोपिया के प्रधानमंत्री ने खुद कार चलाकर होटल छोड़ा, रास्ते में दिखाई ये जगहें, वीडियो में देखें गर्मजोशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर इथियोपिया पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री अबी अहमद ने उनका विशेष स्वागत किया. यह यात्रा भारत-इथियोपिया संबंधों, ग्लोबल साउथ साझेदारी और बहुपक्षीय सहयोग को नई दिशा देने पर केंद्रित है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
pm modi india daily
Courtesy: social media

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचे. इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. 

इथियोपिया के प्रधानमंत्री और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अबी अहमद अली ने स्वयं हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें होटल तक साथ ले गए. यह आत्मीय स्वागत दोनों देशों के गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है.

अदीस अबाबा में ऐतिहासिक स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के इथियोपिया पहुंचते ही दोस्ती और सम्मान की झलक देखने को मिली. प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने न सिर्फ उनका स्वागत किया, बल्कि उन्हें स्वयं वाहन से होटल तक ले गए. इसके बाद वे प्रधानमंत्री मोदी को एक अनौपचारिक दौरे पर साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी ले गए. यह इशारा बताता है कि इथियोपिया भारत के साथ रिश्तों को कितनी प्राथमिकता देता है.

सभ्यतागत रिश्तों पर मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि इथियोपिया का इतिहास और संस्कृति अत्यंत समृद्ध है और भारत-इथियोपिया के संबंध सभ्यतागत स्तर पर गहरे हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा साझेदारी को नए क्षेत्रों में मजबूत करने का अवसर है. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि दोनों देश मिलकर वैश्विक दक्षिण की आवाज को और सशक्त बना सकते हैं.

द्विपक्षीय वार्ता का विस्तृत एजेंडा

16 से 17 दिसंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री अबी अहमद के बीच सभी अहम मुद्दों पर विस्तृत बातचीत होगी. इसमें व्यापार, निवेश, विकास सहयोग, शिक्षा, क्षमता निर्माण और वैश्विक मंचों पर समन्वय शामिल है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धताओं को दोहराने और सहयोग को विस्तार देने के उद्देश्य से की जा रही है.

यहां देखें वीडियो

अफ्रीकी संघ और G20 की भूमिका

अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा में खास तौर पर रेखांकित किया. उन्होंने याद दिलाया कि भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्यता दी गई थी. यह कदम ग्लोबल साउथ के देशों को वैश्विक निर्णय प्रक्रिया में मजबूत प्रतिनिधित्व दिलाने की दिशा में अहम माना जाता है.

यहां देखें वीडियो

संसद संबोधन और प्रवासी भारतीयों से संवाद

प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं और वहां रह रहे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि वे भारत को ‘लोकतंत्र की जननी’ के रूप में दुनिया के सामने रखने और भारत-इथियोपिया साझेदारी से ग्लोबल साउथ को होने वाले लाभों पर अपने विचार साझा करने को उत्सुक हैं. यह दौरा भारत की अफ्रीका नीति को और मजबूती देने वाला माना जा रहा है.