menu-icon
India Daily

9000mAh बैटरी से लैस Redmi Pad 2 लॉन्च, कीमत आपके बजट में

Redmi Pad 2 Launch in India: Redmi Pad 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इस टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Redmi Pad 2 Launch in India

Redmi Pad 2 Launch in India: Redmi Pad 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इस टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. 9000 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाला यह टैबलेट काफी दमदार है. साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G100-अल्ट्रा चिपसेट भी दिया गया है. इसमें गूगल का सर्किल टू सर्च फीचर भी मौजूद है. यह वाई-फाई-ओनली और वाई-फाई + सेल्युलर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है.

Redmi Pad 2 की कीमत: इस टैबलेट के 4 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (वाई-फाई ओनली) की कीमत 13,999 रुपये है. 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (वाई-फाई + 4जी) की कीमत 15,999 रुपये है. 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (वाई-फाई + 4जी) की कीमत 17,999 रुपये है. इसे 24 जून से आधिकारिक ई-स्टोर, अमेज़न और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे ब्लू और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा. 

Redmi Pad 2  के फीचर्स:

इसमें 11 इंच का 2.5के (2560x1600 पिक्सल) 10-बिट डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. साथ ही पीक ब्राइटनेस 600 है. आईकेयर के लिए ट्रिपल TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और वेट टच टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है. यह मीडियाटेक हीलियो G100-अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है जो 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. 

Redmi Pad 2 में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सिस्टम है. टैबलेट स्मार्ट पेन को भी सपोर्ट करता है. इसमें गूगल के सर्किल टू सर्च और जेमिनी AI जैसे फीचर भी है. इसमें 18 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही 9000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.