menu-icon
India Daily

Diesel Ultrahuman Ring की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, आपकी सेहत का रखेगी पूरा ख्याल

Diesel Ultrahuman Ring को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह रिंग हेल्थ ट्रैकिंग के साथ-साथ कई फीचर्स से लैस है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Diesel Ultrahuman Ring India Daily Live
Courtesy: Ultrahuman

नई दिल्ली: अल्ट्राह्यूमन एक वियरेबल बनाने वाली कंपनी है, जिसने फैशन ब्रांड डीजल के साथ मिलकर अपना प्रोजेक्ट डेवलप किया है. भारत और दूसरे ग्लोबल मार्केट में एक नई स्मार्ट रिंग लॉन्च की है, जिसे डीजल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, अल्ट्राह्यूमन की वेबसाइट, एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसे दो कलर में खरीदा जा सकेगा. इस पर डीजल का लोगो दिया गया है. इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. 

डीजल अल्ट्राह्यूमन रिंग की कीमत की बात करें तो यह 43,889 रुपये है. वहीं, UK, EU, जापान, ऑस्ट्रेलिया और UAE में इसकी कीमत क्रमश: GBP 469 (लगभग 56,000 रुपये), EUR 559 (लगभग 59,000 रुपये), JPY 84,800 (लगभग 49,000 रुपये), AUD 879 (लगभग 53,000 रुपये) और AED 1,929 (लगभग 47,000 रुपये) है. यह स्मार्ट रिंग भारत में चुनिंदा ऑफलाइन डीजल स्टोर, डीजल वेबसाइट, अल्ट्राह्यूमन की वेबसाइट, अमेजन और दूसरे रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दी गई है. इसे शाइनी सिल्वर और डिस्ट्रेस्ड ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. 

डीजल अल्ट्राह्यूमन रिंग के फीचर्स:

डीजल अल्ट्राह्यूमन रिंग एक स्मार्ट रिंग है जो डीजल के डिजाइन के साथ-साथ कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्टेप काउंड के लिए पेडोमीटर और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही यह रिंग रियल टाइम में रिकवरी रेट और स्ट्रेस लेवल को भी ट्रैक करने में मदद करती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह ब्लूटूथ लो एनर्जी 5 को सपोर्ट करती है. यह रिंग आईओएस 15 या उसके बाद के वर्जन पर काम करेगा. वहीं, एंड्रॉइड 6 या उसके बाद से वर्जन पर भी यह रिंग काम करेगी. 

कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्ट रिंग आपके ब्लड में मौजूद ब्लड कैफीन लेवल को भी मॉनिटर करती है, जिससे कट ऑफ टाइम या जब यूजर को कैफीन लेना बंद कर देना चाहिए, संकेत मिलते हैं. सिर्फ यही नहीं, यह महिलाओं के ओवल्यूशन साइकल को भी ट्रैक कर पाएगी.

सेंसर्स और बैटरी की डिटेल्स:

इसमें इंफ्रारेड फोटोप्लेथाइस्मोग्राफी सेंसर, एक नॉन-कॉन्टैक्ट मेडिकल-ग्रेड स्किन टेम्परेचर सेंसर, छह-एक्सिस मोशन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ऑक्सीजन सैचुरेशन के लिए रेड LED और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए ग्रीन और इंफ्रारेड LED शामिल हैं. इसमें 24mAh की बैटरी दी गई है. डीजल अल्ट्राह्यूमन रिंग ऑटोमैटिक डाटा सिंकिंग के साथ-साथ डाटा प्राइवेसी प्रोटेक्शन भी देती है. यह यूएसबी टाइप-सी केबल सपोर्ट के साथ आता है.