menu-icon
India Daily

iPhone 15 क्यों खरीदना चाहिए और क्यों नहीं? खरीदने से पहले जरूर पढ़ें

अगर आप आईफोन 15 खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसे खरीदने क्यों चाहिए और क्यों नहीं चाहिए, इस बारे में बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 15 India Daily Live
Courtesy: Amazon

नई दिल्ली: अमेजन पर हाल ही में iPhone 15 के ग्रीन कलर वेरिएंट को सस्ता कर दिया गया है. इससे यह सबसे किफायती प्रीमियम iPhones में से एक बन चुका है. आधिकारिक तौर पर इस फोन की कीमत 59,900 रुपये है, लेकिन अब इसे 50,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. पैसे तो कम हो गए हैं, लेकिन क्या यह फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा या नहीं, आइए जानते हैं यहां.

यहां हम आपको आईफोन 15 के बारे में कुछ बातें ऐसी बात रहे हैं, जो इस फोन को एक परफेक्ट ऑप्शन बनाती हैं. वहीं, कुछ ऐसे प्वाइंट्स बता रहे हैं, जो इस फोन को खरीदने से आपको पीछे हटा सकते हैं.

iPhone 15 क्यों खरीदने चाहिए:

  • iPhone 15 के साइड स्लीक हैं और मैट फिनिश इसे पकड़ना आसान बनाती है. इसके कलर्स काफी स्टाइलिश हैं, जिससे यह स्टाइल आइकन मिल सकते हैं.

  • यह हैंडसेट काफी ड्यूरेबल है. इसमें IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दी गई है. यह लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे.

  • इस फोन का डिस्प्ले काफी क्रिस्प और ब्राइट है. इसका एचडीआर कंटेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन बना देता है. डायनामिक आइलैंड के साथ यह और भी बेहतर हो जाता है, जो नेविगेट करने और लाइव एक्टिविटीज देखने में मदद करता है.

  • सबसे अच्छी बात यह है कि फोन में यूएसबी-सी सपोर्ट दिया गया है. यह आपके लैपटॉप, पावर बैंक, ईयरबड्स, SSD और आपके iPhone 15 के लिए एक ही केबल काम करेगी. यह कंपनी का एक बड़ा अपग्रेड है.

  • फोन में A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. यह हैंडसेट ऐप्स, गेम्स और मल्टीटास्किंग को संभालने में परफेक्ट रहेगा. एक बार के चार्ज के बाद यह फोन बैटरी को एक दिन तक चला सकता है.

  • फोन में अपग्रेडेड 48MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन डिटेल्स और नैचुरल कलर्स वाली फोटो उपलब्ध कराई जाएंगी. इस फोन का कैमरा शानदार स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है.

iPhone 15 को न खरीदने के कारण:

  • iPhone 16e में A18 चिपसेट, ज्यादा रैम और Apple इंटेलिजेंस फीचर दिया गाय है, जो iPhone 15 में नहीं है.

  • मार्केट में मौजूदा समय में जो फीचर्स दिए जाते हैं, वो आईफोन 15 में नहीं हैं. 60Hz रिफ्रेश रेट और सिर्फ 20W चार्जिंग बहुत कम है.

  • इस फोन में कोई खास जूम कैमरा नहीं है और अल्ट्रावाइड पर ऑटोफोकस सीमित है, जिसका मतलब है कि फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए नहीं है.