Google Pixel 9 Price Cut On Flipkart: गूगल 20 अगस्त को पिक्सल 10 सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इसके लॉन्च से पहले पिक्सल 9 की कीमत में भारी गिरावट आई है. इसे पिछले साल 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन है. यह फोन बैंक ऑफर्स और फ्लैट डिस्काउंट के बाद पहले से ज्यादा किफायती हो गया है. अब इस फोन को कितने में खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.
गूगल पिक्सल 9 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 15,000 रुपये कम कर दी गई है. इसकी कीमत 79,999 रुपये से घटकर 64,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 7,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद फोन की कीमत 57,999 रुपये रह गई है. कुल मिलाकर इस फोन की कीमत पर 22,000 रुपये की बचत होती है. आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं.
अगर आप ज्यादा बचत करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस फोन पर 50,150 रुपये तक की छूट दी जा रही है. अगर आपका फोन सही हालत में है और आप उसे एक्सचेंज कर सकते हैं, तो नए फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं.
इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक और पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स तक है. यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है. Pixel 9 में गूगल का टेन्सर जी4 चिपसेट, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह फोन 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है.
पिक्सल 9 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है. इस फोन में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन में गूगल जेमिनी एआई फीचर भी दिया गया है. कंपनी 7 साल तक के ऑपरेटिंग सिस्टम और सुरक्षा अपडेट का वादा करती है. इसे ओब्सीडियन, पियोनी, पोर्सिलेन और विंटरग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा.