How To Use UPI Lite: पिछले कुछ वर्षों में UPI ऑनलाइन पेमेंट करने का एक आसान तरीका बन गया है. चाहें यूटिलिटी बिल हो रिचार्ज, इससे हर पेमेंट आसानी से की जा सकती है. इस तरह की पेमेंट करते हुए आपको हर बार यूपीआई पिन डालना पड़ता है लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिससे आप बिना पिन डाले ही पेमेंट कर सकते हैं. कई डेवलपर्स ने अपने ऐप में UPI Lite फीचर दे दिया है जिसमें यूजर बिना पिन डाले ही पेमेंट कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि Google Pay, Paytm, BHIM और PhonePe जैसे अलग-अलग UPI ऐप में UPI Lite फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
सबसे पहले ये जानते हैं कि UPI Lite होता क्या है. यह एक पेमेंट सॉल्यूशन है जो कम पैसे के ट्रांजेक्शन करने में मदद करता है. ये ट्रांजेक्शन पिन-फ्री हैं और यह एक वॉलेट की तरह काम करता है. यहां यूजर्स कुछ पैसे लोड कर सकते हैं और फिर कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं. इसमें दिन की लिमिट 500 रुपये तक होती है.
अपने स्मार्टफोन पर Google Pay ऐप खोलें.
UPI Lite एक्टिव करें का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है तो प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. यहां आपको यह ऑप्शन दिख जाएगा. इस पर टैप कर दें.
कुछ नियम और शर्तें एक्सेप्ट करने के लिए कहा जाएगा, इसे स्वीकार कर लें.
इसके बाद कुछ राशि को इसमें एड करना होगा. इसके लिए बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें और फिर UPI पिन दर्ज करें.
आपको स्क्रीन पर Activating UPI Lite का मैसेज दिखाई देगा. इसके बाद आपको एक मैसेज मिल जाएगा.
अपने स्मार्टफोन पर Paytm ऐप खोलें.
मेन स्क्रीन पर UPI Lite का ऑप्शन दिखाई देगा.
UPI Lite के लिए अपना बैंक अकाउंट चुनें.
इसके बाद वह राशि दर्ज करें जितनी आप इसमें जोड़ना चाहते हैं.
अपना UPI Lite अकाउंट बनाने के लिए अपने MPIN डालें.
अब, आपका UPI Lite अकाउंट तैयार है.
अब केवल एक ही टैप में आप क्विक पेमेंट कर सकते हैं.
इस ऐप की होम स्क्रीन पर Enable UPI Lite ऑप्शन पर टैप करें.
इसके बाद जितना पैसा एड करना है उतनी राशि दर्ज करें और इसके लिए बैंक अकाउंट चुनना होगा.
इसे एक्टिव करने के लिए UPI पिन दर्ज करें.
अपने PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर दिए गए UPI Lite ऑप्शन को चुनें.
अगर होम स्क्रीन पर यह ऑप्शन न मिले तो अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें.
फिर पेमेंट ऑप्शन सेक्शन में UPI Lite चुनें.
इसके बाद Add Money पर टैप करें और फिर जितना अमाउंट एड करना है उतना अमााउंट डालें.
इसके बाद बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें जिससे आप UPI Lite को लिंक करना चाहते हैं.
इसके बाद Add Money पर टैप करें और फिर अपना यूपीआई पिन डालें.
UPI Lite के जरिए पेमेंट करने के लिए आपको बस QR कोड स्कैन करना होगा.
पेमेंट करने के लिए आप क्यूआर कोड की जगह नंबर भी एंटर कर सकते हैं.
इसके बाद जितना पेमेंट करना है उतनी राशि डालें और फिर पेमेंट करें.
इसके लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.