Phone Call Trick: फोन कॉल्स बहुत परेशान करते हैं, खासतौर से तब जब आप किसी जरूरी काम में फंस हों. अगर इस दौरान आप किसी का कॉल नहीं उठाना चाहते हैं लेकिन सीधे नंबर ब्लॉक करने या फोन स्विच ऑफ करने का विकल्प भी सही नहीं लगता है, तो हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे. ऐसी स्थिति में एक खास ट्रिक की मदद से आप बिना फोन स्विच ऑफ किए या नंबर ब्लॉक किए, कॉल्स से बच सकते हैं.
इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आपका फोन ऑन रहते हुए भी कॉल करने वाले को स्विच ऑफ का मैसेज दिखाएगा. आइए, जानते हैं इस ट्रिक को कैसे इस्तेमाल करें.
सबसे पहले अपने फोन के कॉल्स सेक्शन में जाएं.
कॉल्स सेक्शन में सप्लीमेंटरी सर्विस का ऑप्शन ढूंढें. यह अलग-अलग फोन में थोड़ा अलग नाम से भी हो सकता है, जैसे कॉल सेटिंग्स या कॉलिंग फीचर्स.
अब आपको कॉल वेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा. ज्यादातर स्मार्टफोन्स में कॉल वेटिंग ऑप्शन पहले से इनेबल होता है. इसे डिसेबल कर दें.
इसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर आपको दो विकल्प मिलेंगे- वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉल्स. वॉयस कॉल्स का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें.
अब चार विकल्प शो होंगे. यहां फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन को चुनें.
इस ऑप्शन में आपको उस नंबर को एंटर करना है जिस पर आप अपनी कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं. ध्यान रखें कि यहां ऐसा नंबर डालें जो हमेशा स्विच ऑफ रहता हो.
सभी सेटिंग्स करने के बाद नीचे दिए गए इनेबल बटन पर क्लिक करें.
इस सेटअप के बाद, जब भी कोई कॉल करेगा तो कॉल करने वाले को स्विच ऑफ का मैसेज मिलेगा, जबकि आपका फोन ऑन रहेगा.
अगर आप चाहते हैं कि कॉल आने पर फोन कॉल करने वाले का नाम बोले, तो इसके लिए ट्रू कॉलर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है तो इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
ऐप में जाएं और ऊपर थ्री डॉट्स पर क्लिक करें.
सेटिंग्स में जाएं और फिर कॉल्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
नीचे स्क्रॉल करें और अनाउंस कॉल्स फीचर को इनेबल करें.
इसके बाद, जब भी कोई कॉल करेगा तो आपका फोन कॉलर का नाम भी अनाउंस करेगा.
इस तरह आप आसानी से बिना फोन स्विच ऑफ किए कॉल्स से बच सकते हैं और साथ ही महत्वपूर्ण कॉल्स का नाम भी सुन सकते हैं.