नई दिल्ली: आज के डिजिटल जमाने में, स्मार्टफोन रोजाना की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं. कम्युनिकेशन और पढ़ाई से लेकर एंटरटेनमेंट और काम तक, लोग अपने डिवाइस पर बहुत ज्यादा निर्भर रहते हैं. हालांकि, बार-बार फोन बदलना महंगा पड़ सकता है. टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर फोन की सही देखभाल की जाए और कुछ आदतों को सुधार कर लिया जाए, तो फोन की लाइफ बढ़ सकती है.
स्मार्टफोन की लाइफ को बढ़ाने के लिए कई फैक्टर जरूरी होते हैं. यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं. आप किस तरह से स्मार्टफोन लाइफ को बढ़ा सकते हैं, चलिए जानते हैं सभी फैक्टर्स.
स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए एक जरूरी फैक्टर बैटरी की देखभाल करना है. एक्सपर्ट्स की मानें तो फोन को ज्यादा चार्ज करने या बैटरी को एकदम जीरो तक गिरने से बचाना चाहिए. फोन को 20% से नीचे न जानें दें और 80% से ज्यादा चार्ज न करें.
फिजिकल प्रोटेक्शन भी एक बड़ी भूमिका निभाता है. अच्छी क्वालिटी का फोन केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. इससे फोन के अचानक गिरने से खरोंच आने का खतरा नहीं रहता है. प्रोटेक्शन में थोड़ा-सा इन्वेस्टमेंट यूजर्स को महंगे रिपेयर से बचा सकता है.
फोन को धूल-मिट्टी या गंदगी से सुरक्षित रखना चाहिए. ऐसा न करने पर फोन के इंटरनल पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है. फोन गंदा हो जाए तो उसे साफ कपड़े से हल्के साथ से साफ करें.
स्टोरेज और ऐप्स को मैनेज करना भी बेहद जरूरी है. फोन से बेकार की ऐप्स या फाइलों को हटा दें. इनके ओवरलोड होने से फोन स्लो और अनरिस्पॉन्सिव हो सकता है. जिन ऐप्स को इस्तेमाल नहीं किया जाता है, उन्हें डिलीट करना ही सही रहेगा. इसके साथ ही कैश डाटा भी क्लियर करते रहना चाहिए. इसस फोन स्मूद चलता रहेगा.
यूजर्स को रोजाना इस्तेमाल की आदतों के बारे में भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है. गीले हाथों से फोन इस्तेमाल करना, उन्हें पानी के पास रखना या चाबियों के साथ जेब में ढीला रखना नुकसान पहुंचा सकता है.
फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए आपको इन बातों का खास ख्याल रखना होगा.