menu-icon
India Daily

लैपटॉप चल रहा कछुए की चाल? रॉकेट जैसी तेज स्पीड के लिए तुरंत करें ये काम

Laptop Tips And Tricks: अगर आपके लैपटॉप की स्पीड कम हो गई है तो आज हम आपको इससे छुटकारा पाने का तरीका बता रहे हैं. लैपटॉप की स्लो स्पीड को ठीक करने के लिए आप इसका ब्राउजर कैशे क्लियर कर सकते है. यह कैसे करना है, हम आपको यहां बता देते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Laptop Tips And Tricks
Courtesy: Canva

Laptop Tips And Tricks: ऑफिस हो या बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज, लैपटॉप बेहद ही जरूरी होता है. इस पर कई सारे काम आसानी से हो जाते हैं. लेकिन जब लैपटॉप स्लो हो जाता है जिससे काम करने में दिक्कत आने लगती है. हालांकि, कई बार यह दिक्कत टैम्परेरी होती है क्योंकि लैपटॉप के ब्राउजर में कैशे काफी हैवी हो जाते हैं जिन्हें क्लियर करने से लैपटॉप की स्पीड दोबारा बढ़ जाती है. 

आप अपने लैपटॉप ब्राउजर की कुकीज और वेबसाइट डाटा को क्लियर कर लैपटॉप को फास्ट बना सकते हैं. यहां हम आपको Chrome, Edge, Firefox, Safari ब्राउजर में कैशे कैसे क्लियर करना है, इसका तरीका बता रहे हैं. 

Chrome में कैसे करें कैशे क्लियर: 

  • सबसे पहले Ctrl + Shift + Del प्रेस करें. 

  • Mac में Command + Shift + Del प्रेस करें. 

  • Chromebook में Ctrl + Shift + Backspace प्रेस करें. 

  • टाइम रेंज में All Time सेलेक्ट करें. 

  • इसके बाद Clear data पर टैप करें. फिर क्रोम को बंद कर दोबारा खोलें. 

Edge में कैसे करें कैशे क्लियर: 

  • अगर आपके पास कीबोर्ड है तो- सबसे पहले Ctrl + Shift + Del प्रेस करें. 

  • टाइम रेंज में All Time सेलेक्ट करें. 

  • फिर Clear now पर क्लिक करें. इससे टैम्परेरी इंटरनेट फाइल्स क्लियर हो जाएंगी. 

  • फिर Edge को बंद कर दोबारा खोलें.

  • अगर आपके पास कीबोर्ड नहीं है तो- सबसे पहले आपको Settings पर जाना होगा. 

  • फिर Privacy, Search और Services पर टैप करें. 

  • इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Clear browsing data के तहत यह चुनें कि आपको क्या-क्या डिलीट करना है. 

  • इसके बाद Clear now पर टैप कर दें. 

  • फिर Edge को बंद कर दोबारा खोलें.

Firefox में कैसे करें कैशे क्लियर: 

  • सबसे पहले Ctrl + Shift + Del प्रेस करें. 

  • Mac में Command + Shift + Del प्रेस करें. 

  • टाइम रेंज में Everything सेलेक्ट करें. 

  • फिर OK पर क्लिक कर दें. 

  • फिर Firefox को बंद कर दोबारा खोलें.

Safari में कैसे करें कैशे क्लियर: 

  • Safari के मेन्यू बार में जाएं और History सेलेक्ट करें. इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाएं और Clear History पर टैप करें. 

  • इसके बाद एक बार फिर Clear History पर टैप कर दें. 

  • फिर Safari को बंद कर दोबारा खोलें.