Lok Sabha Election 2024 के नतीजे आज आने वाले हैं. बस कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं और रिजल्ट सभी के सामने आ जाएंगे. हर किसी की नजरें इसी बात पर है कि क्या BJP को एक बार फिर सत्ता मिलती है या फिर अपोजिशन INDIA बाजी मार ले जाती है. फैसला जो भी हो, देखना तो बनता ही है. बता दें कि 7 चरणों में 543 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने ही वाले हैं. आप घर बैठे रियल टाइम नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं यह कैसे करना है, हम आपको यहां बता रहे हैं.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर लाइव रिजल्ट उपलब्ध कराएगी.
इसके अलावा आप Voter Helpline ऐप के जरिए भी अपडेट्स जान सकते हैं.
सबसे पहले आपको https://results.eci.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद यहां General Election Results का एक ऑप्शन दिखाई देगा.
अब दिए गए ऑप्शन्स में से अपना राज्य सेलेक्ट करें.
इसके बाद स्क्रीन पर आगे और पीछे चल रहे उम्मीदवारों का स्टेटस पता चल जाएगा.
Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे Google Play या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.
यूजर्स जीतने वाले, आगे या पीछे चल रहे उम्मीदवारों की डिटेल्स देखने के लिए आपको अपना निर्वाचन क्षेत्र या राज्य सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर लाइव रिजल्ट दिखना शुरु हो जाएगा.
बता दें कि Lok Sabha Election 2024 के रिजल्ट सुबह 8 बजे से ECI वेबसाइट पर अपडेट किए जाना शुरू हो जाएगा.