menu-icon
India Daily
share--v1

5 ऐसी ऐप्स जो आपको देंगी चलने-फिरने से पैसे, इस तरह कर पाएंगे इस्तेमाल

Walking Apps To Earn Online: यहां हम आपको कुछ ऐसी ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको चलने-फिरने के भी पैसे देती हैं. जी हां, इस तरह की ऐप्स हैं और ये कैसे काम करती हैं, चलिए जानते हैं. 

auth-image
India Daily Live
Walking Apps To Earn Online

Walking Apps To Earn Online: कई ऐसी ऐप्स हैं जो आपको अलग-अलग टास्क करने के एवज में पैसे देती हैं. इन्हें मनी अर्निंग ऐप्स कहा जाता है और लोगों के बीच इनका काफी चलन भी है. लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि कुछ ऐसी भी ऐप्स हैं जो आपको चलने-फिरने के पैसे देती है तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद नहीं करेंगे, लेकिन ऐसी ऐप्स हैं. कई ऐसी वॉकिंग ऐप्स हैं जो आपको चलने के लिए क्रिप्टोकरेंसी, प्रोडक्ट और कैश जैसे रिवॉर्ड देती है. 

अब जरा सोचिए, कि पैदल चलकर एक तो आपको शरीर एकदम फिट रहेगा, आपको हेल्थ से संबंधित दिक्कतें नहीं आएंगी और आप पैसा भी कमा पाएंगे, तो इसे करने में क्या ही हर्ज है. ये ऐप्स आपके कदमों को ट्रैक करते हैं और आपको क्रिप्टोकरेंसी, रिडीमेबल प्वाइंट्स आदि जैसे बेनिफिट्स देंगी. चलिए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में.

StepSetGo: यह एक भारतीय ऐप है जो यूजर्स को हर कदम के लिए कॉइन्स देती है. इन कॉइन्स को ऐप के पार्टनर ब्रांड्स के प्रोडक्टस और सर्विसेज खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें इंटरैक्टिव चैलेंज फीचर भी मौजूद है जो यूजर्स को दोस्तों और परिवार के साथ कॉम्पेटीशन करने की भी अनुमति देता है. 

Sweatcoin: यह एक स्पेशल ऐप है जो यूजर्स को बाहर घूमने या दौड़ने के लिए स्वेटकॉइन्स देती है जिनका इस्तेमाल प्रोडक्ट, सर्विस या चैरिटेबल डोनेशन्स के साथ रिडीम किया जा सकता है. इसके अलावा, स्वेटकॉइन का एक मार्केटप्लेस भी हैं जहां से यूजर्स शॉपिंग कर सकते हैं. हालांकि, यह दूसरी ऐप्स की तरह बहुत ज्यादा सटीक रिजल्ट नहीं देती है. 

Achievement: यह ऐप यूजर्स को चलने, एक्सरसाइज करने और मेडिटेशन करने के लिए कैश देती है. यह अलग-अलग फिटनेस ऐप्स के साथ सिंक हो जाती है और प्वाइंट्स उपलब्ध कराती है जिन्हें पेपाल या सीधे अकाउंट में जमा किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, यूजर्स एक्स्ट्रा प्वाइंट्स कमाने के लिए स्टडी या सर्वे में हिस्सा ले सकते हैं. 

Bitwalking: यह यूजर्स को उनके चलने के आधार पर बिटवॉकिंग डॉलर (BW$) देती है. इन BW$ का का इस्तेमाल ऐप के मार्केट में ही किया जा सकता है. इनके जरिए आप प्रोडक्ट और सर्विसेज खरीद सकते हैं. लेकिन यह ऐप हर देश में उपलब्ध नहीं है. 

LifeCoin: यह एक इनोवेटिव ऐप है जो फिटनेस चैलेजेस को पूरा करने पर यूजर्स को LifeCoin देती है. इन कॉइन्स को ऐप के मार्केटप्लेस से रिडीम किया जा सकता है. इनके जरिए आप अलग-अलग प्रोडक्ट और सर्विसेज को खरीद सकते हैं. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!