menu-icon
India Daily

Year Ender 2025: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टॉप 10 AI टूल्स और ट्रेंड्स, देखें लिस्ट

इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा किन एआई टूल्स को सर्च किया गया है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. इस लिस्ट में Google Gemini से Deepseek तक कई टूल्स उपलब्ध हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Google AI Trends 2025 India Daily Live
Courtesy: IDL

नई दिल्ली: सर्च इंजन गूगल ने अपनी सालाना ईयर इन सर्च रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि साल भर दुनिया भर के लोग किन चीजों के बारे में सबसे ज्यादा जानन चाहते थे. यह रिपोर्ट उन घटनाओं, हस्तियों और टेक्नोलॉजी की क्लियर फोटो दिखाती हैं, जिन्होंने 2025 में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और मौजूदा घटनाओं के अलावा, 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने ऑनलाइन सर्च पर राज किया. 

बहुत से लोग नए AI टूल्स के बारे में जानना चाहते थे जो काम, क्रिएटिविटी और रोजमर्रा के कामों में मदद कर सकें. यहां हम आपको 2025 में सर्च किए गए सभी जरूरी एआई टूल्स के बारे में बता रहे हैं. 

Google Gemini:

सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले AI प्लेटफॉर्म में से एक बन गया. गूगल ने जेमिनी 3.0 नाम का एक पावरफुल नया वर्जन लॉन्च किया, जिसे कई यूजर्स ने OpenAI के ChatGPT से भी बेहतर पाया.

Gemini Photo: 

जेमिनी AI फोटो काफी ज्यादा सर्च किया गया था. नैनो बनाना मॉडल ने यूजर्स को साधारण फोटोज को क्रिएटिव इमेज में बदलने की सुविधा दी, जिससे यह भारत और दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय हो गया.

Grok: 

ग्रोक भी साल के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले AI टूल्स में से एक बन गया, जो अक्सर लोकप्रियता में ChatGPT को पीछे छोड़ रहा है. यह X का एआई टूल है. 

Deepseek: 

डीपसीक AI ने अपने फास्ट रिस्पॉन्स और कम इनपुट की जरूरतों से यूजर्स को हैरान कर दिया. 

Perplexity AI:

एयरटेल के साथ पार्टनरशिप करके अपने सब्सक्राइबर को मुफ्त में सर्विस देने के बाद परप्लेक्सिटी AI को भारत में काफी अटेंशन मिला.

Google AI Studio: 

गूगल AI स्टूडियो उन स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स के बीच पॉपुलर हो गया जो एडवांस्ड AI एप्लीकेशन बनाना और टेस्ट करना चाहते थे.

ChatGPT:

ग्रोक, जेमिनी, डीपसीक जैसे नए कॉम्पिटिटर के लॉन्च होने के बाद से OpenAI के ChatGPT की पॉपुलैरिटी कम हो गई है.

ChatGPT Ghibli: 

ChatGPT का घिबली-स्टाइल इमेज जेनरेटर, जो मशहूर जापानी एनिमेशन स्टाइल से इंस्पायर्ड था, 2025 की शुरुआत में ही तुरंत हिट हो गया. हालांकि, गूगल द्वारा अपना नैनो बनाना मॉडल लॉन्च करने के बाद, ChatGPT में लोगों की दिलचस्पी थोड़ी कम हो गई. लोगों ने ऐसे दूसरे ऐप्स भी सर्च किए जो इसी तरह की घिबली-स्टाइल इमेज बना सकें.

Google Flow:

Google Flow सबसे एडवांस्ड मॉडल है, जो Veo, Imagen और Gemini की पावर को मिलाता है. यह नया AI फिल्ममेकिंग टूल यूजर्स को आसानी से सिनेमैटिक स्टोरीज और सीन बनाने में मदद कर सकता है.

Ghibli Style Image Generator:

OpenAI द्वारा ChatGPT में नया गिबली-स्टाइल इमेज जनरेटर फीचर जारी करने के बाद, लोग इसी तरह का कंटेंट बनाने के लिए दूसरे एप्लीकेशन भी ढूंढ रहे हैं.