नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Shark 2 4G लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने 4जी पोर्टफोलियो को बढ़ाया है. इस फोन में बेहतर प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले और एडवांस फीचर्स मौजूद हैं. इस फोन को युवा कस्टमर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह दमदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ आता है.
Lava Shark 2 4G बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. अगर आपका बजट 7,000 रुपये से कम है, तो यह फोन आपको काफी पसंद आएगा. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. इसे सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन के फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
यह ऑक्टा-कोर यूनिसॉक टी7250 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम दी गई है, जिसे 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही स्मूथ मल्टीटास्किंग और ज्यादा स्पेस के लिए 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसमें में 6.75 इंच का एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है. इसका 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट गेमिंग, वीडियो और सोशल मीडिया के लिए स्मूथ विजुअल्स देता है.
इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करती है. इसके बॉक्स के साथ 10W चार्जिंग और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. यह स्मार्टफोन दो स्टाइलिश फिनिश, एक्लिप्स ग्रे और ऑरोरा गोल्ड में आता है, जो युवाओं के टेस्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
यह क्लीन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसमें कोई ब्लोटवेयर और एड नहीं दिए गए हैं. साथ ही 1 एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर अपग्रेड और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी दी जा रही है. यह डिवाइस पूरे भारत में घर पर फ्री सर्विस की सुविधा देता है. फोन में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इसके साथ ही ड्यूरेबिलिटी के लिए IP54 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम (4जी+4जी), नैनो+नैनो, कॉलिंग फीचर्स, कॉन्फ्रेंस कॉल, एनोनिमस और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.