menu-icon
India Daily

खुशखबरी, iPhone 18 का सबसे बड़ा अपडेट! दी जा सकती है ज्यादा रैम

आईफोन 18 सीरीज को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और इसे ज्यादा रैम के साथ पेश किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में सभी डिटेल्स.

Shilpa Shrivastava
खुशखबरी, iPhone 18 का सबसे बड़ा अपडेट! दी जा सकती है ज्यादा रैम
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: Apple ने सितंबर 2025 में अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च की था. यह एक स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस से लैस है. ये फोन अपने स्टाइलिश डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स से लैस हैं. अब लोगों का एक्साइटमेंट कंपनी की अगली जनरेशन के लिए है. आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही फोकस iPhone 18 सीरीज की तरफ शिफ्ट हो गया है. लोग इस फोन का इंतजार अभी से करने लगे हैं.

इस सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. iPhone 18 सीरीज की डिटेल्स लीक के अनुसार, इस सीरीज में सबसे बड़ा अपडेट रैम हो सकती है. अगर मौजूदा सीरीज की बात करें तो इसमें 8 जीबी LPDDR5X रैम दी गई है. वहीं, प्रो और प्रो मैक्स सीरीज में 12 जीबी रैम दी गई है. वहीं, अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 के साथ रैम भी बढ़ाई जा सकती है. यह न्यूनतम 12 जीबी हो सकती है. 

ज्यादा रैम के साथ क्या होगा फायदा?

अगर ऐसा होता है तो स्टैंडर्ड iPhone 18, प्रो वर्जन जितना ही पावरफुल हो जाएगा. एक्स्ट्रा मेमोरी फोन को ज्यादा स्मूथ चलाने में मदद करेगी. सिर्फ इतना ही नहीं, ऐप्स तेजी से लोड होंगी, मल्टीटास्किंग बेहतर हो जाएगी और रोजमर्रा के काम भी आसान हो जाएंगे. ज्यादा रैम के साथ एडवांस्ड फीचर्स को ज्यादा आसानी से हैंडल किया जा सकेगा. इसके साथ ही ऐप्स के बीच स्विच करते समय, गेम खेलते समय या फोटो और वीडियो एडिट करते समय फास्ट परफॉर्मेंस और ज्यादा सीमलेस एक्सपीरियंस मिलेगा.

ज्यादा स्मार्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स: 

Apple आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बहुत ज्यादा फोकस कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि iPhone 18 में ज्यादा स्मार्ट और फास्ट ऑन-डिवाइस AI फीचर्स शामिल होंगे. ज्यादा रैम और बेहतर प्रोसेसर के साथ, प्रेडिक्टिव टाइपिंग, इमेज रिकग्निशन और इंटेलिजेंट सजेशन जैसे फीचर्स ज्यादा सटीक और रिस्पॉन्सिव हो जाएंगे.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple iPhone 18 लाइनअप को पावर देने वाले अगली जेनरेशन के LPDDR5X रैम चिप्स को डेवलप करने के लिए सैमसंग जैसे बड़े मेमोरी मैन्युफैक्चरर्स के साथ काम कर रहा है. उम्मीद है कि ये नए मेमोरी मॉड्यूल ज्यादा फास्ट, ज्यादा कुशल होंगे और कम बैटरी पावर खर्च करेंगे.