Google ने अपना बिल्डिंग फॉर इंडिया इवेंट आयोजित किया और इस दौरान Google मैप्स के लिए कई नई रीजनल सर्विसेज की घोषणा की. Google अपने मैप्स स्ट्रीट व्यू फीचर को बेहतर कर रहा है. साथ ही लाइव व्यू वॉकिंग, मैप्स में लेंस समेत कई सर्विसेज पर काम कर रहा है. बता दें कि जल्द ही मैप्स को देश में ट्रेन ट्रैवल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अपडेट मिलेगा.
Google का Where is my train फीचर:
मुंबई और कोलकाता की लोकल ट्रेनों के लिए Where is my train फीचर को ऐप में जोड़ा जाएगा. Google मैप्स की नई सर्विसेजे सबसे पहले एंड्रॉइड पर दी जाएंगी. इसके बाद iOS पर उपलब्ध कराई जाएंगी.
बिल्डिंग फॉर इंडिया इवेंट में गूगल मैप्स ने लाइव व्यू वॉकिंग, लेंस इन मैप्स, फ्यूल एफिशिएंट रूटिंग, एड्रेस डिस्क्रिप्टर, लोकल ट्रेन सपोर्ट जैसी सुविधाएं देने का ऐलान किया गया है. इस नए अपडेट के साथ, Google का लक्ष्य भारत के लिए एक समृद्ध और व्यापक मैप बनाना है.
Google के अनुसार, लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन देश के 3,000 शहरों में आ रहा है, जिसकी शुरुआत सबसे पहले एंड्रॉइड में की जाएगी. इसके कुछ महीनों बाद इसे iOS सपोर्ट दिया जाएगा. Google ने कहा है कि लेंस इन मैप्स फीचर के लिए एप्लिकेशन में Google लेंस का सपोर्ट देगा. इसे जनवरी 2024 में पेश किया जाएगा.
Where is my train सर्विस के साथ ट्रेनों की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है और अब यह सुविधा जल्द ही मुंबई लोकल ट्रेन के लिए दी जाएगी. कोलकाता के लिए लोकल ट्रेनों का सपोर्ट इसके बाद दिया जाएघा. इसके अलावा मैप्स को 2024 की शुरुआत में एड्रेस डिस्क्रिप्टर भी मिलेंगे.
कुछ ही समय पहले Google मैप्स में रास्तों का इमर्सिव व्यू जैसी AI सर्विसेज दी गई थीं. रूट सर्विस के लिए इमर्सिव व्यू फीचर यूजर्स को ड्राइविंग, पैदल चलने या साइकिल चलाने के दौरान स्टेप बाय स्टेप रास्ता बताता है. यह सर्विस इस हफ्ते एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, लंदन, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क, पेरिस, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस, सिएटल, टोक्यो और वेनिस जैसे चुनिंदा शहरों में एंड्रॉइड और iOS दोनों पर शुरू हो गई है.