menu-icon
India Daily

देश भर में ठंड का कहर जारी, उत्तर भारत के 3 राज्यों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी; दिल्ली में तापमान 2°C तक गिरने के आसार

उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के बीच मौसम विभाग ने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान और गिरने की आशंका है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
देश भर में ठंड का कहर जारी, उत्तर भारत के 3 राज्यों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी; दिल्ली में तापमान 2°C तक गिरने के आसार
Courtesy: grok

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में जनवरी की ठंड अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है. उत्तर से लेकर पश्चिम और मध्य भारत तक शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह उत्तर भारत के तीन पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. तेज हवाओं और गिरते तापमान के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर सुबह और रात के समय.

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस सप्ताह मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. श्रीनगर में 18 जनवरी को बारिश का अलर्ट है और 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. हिमाचल के मनाली में गुरुवार को भारी बर्फबारी की संभावना है. लद्दाख में शुक्रवार से रविवार तक बर्फबारी हो सकती है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री तक गिरने के आसार हैं.

दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड की मार

राजधानी दिल्ली में ठंड और तेज हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह के समय 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. शीतलहर के चलते बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर का असर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या और आगरा समेत कई शहरों में ठंडी हवाएं चलेंगी. बिहार में पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया सहित अनेक जिलों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी है. सुबह के समय दृश्यता कम रहने से यातायात प्रभावित हो सकता है.

उत्तराखंड और हिमाचल में गिरता तापमान

उत्तराखंड में ठंड का असर और बढ़ने वाला है. नैनीताल, मसूरी, उत्तरकाशी और देहरादून में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में मनाली, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, जबकि शिमला में तापमान 4 डिग्री तक रह सकता है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोहरा और ठिठुरन

राजस्थान के कई जिलों में सुबह का तापमान 5 डिग्री से नीचे जा सकता है. जयपुर, अजमेर और जोधपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है. मध्य प्रदेश में ग्वालियर, सतना, रीवा और खजुराहो जैसे शहरों में शीतलहर तेज रहेगी. भोपाल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि सुबह कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है.