नवी मुंबई: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. आरसीबी ने ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना की पारी के दम पर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Dominant! ❤️@RCBTweets go 🔝 of the #TATAWPL 2026 points table with a clinical 9⃣-wicket victory 👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 12, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/U1cgf01ys0 #KhelEmotionKa | #RCBvUPW pic.twitter.com/kjOFG7pjiJ
यह आरसीबी की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराया था. इस जीत के बाद आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम अब दो जीत और चार अंकों के साथ 1.964 के नेट रन रेट के साथ तालिका में नंबर वन पर है. वहीं, मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं. दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः गुजरात, मुंबई और दिल्ली की टीमें मौजूद हैं.
A blistering knock from Grace Harris makes her tonight's Player of the Match 😎
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 12, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/U1cgf01ys0 #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvUPW pic.twitter.com/Bdvs3xb6pQ
आरसीबी ने 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया. ग्रेस हैरिस ने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए अपनी पारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की. उन्होंने 40 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. हैरिस ने एक ओवर में 32 रन बटोरे और मैच को लगभग एकतरफा बना दिया. कप्तान स्मृति मंधाना ने संयम से खेलते हुए 32 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए.
हैरिस और मंधाना के बीच 137 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने मैच आरसीबी के पक्ष में कर दिया. आरसीबी ने सिर्फ 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई और टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने का संकेत दिया. आरसीबी का यह प्रदर्शन फैंस के लिए उत्साहवर्धक रहा और टीम ने साफ तौर पर दिखा दिया कि वह इस सीजन में खिताब की दावेदार टीमों में शामिल है.