पानी में गिर गया है फोन तो भूलकर भी न करें ये काम
Shilpa Srivastava
20 Dec 2023
पानी में गिर गया है फोन
अगर आपका फोन IP रेटिंग के साथ नहीं आता है तो आपको उसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है.
स्विच ऑफ
फोन गीला हो जाने के बाद अगर आप उसे स्विच ऑफ नहीं करते हैं तो आपका ही नुकसान है.
रुकता है इलेक्ट्रिसिटी फ्लो
फोन गीला होने के बाद स्विच ऑफ करने से इलेक्ट्रिसिटी फ्लो रुक जाता है और फोन खराब होने की संभावना कम रहती है.
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल है गलत
अगर आप फोन गीला हो जाने पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. इससे फोन ज्यादा गर्म हो जाता है.
पार्ट्स हो जाते हैं खराब
गीले फोन को ड्रायर से सूखाने पर फोन के सेंसिटिव पार्ट्स या कंपोनेंट्स खराब हो सकते हैं.
चावल का न करें इस्तेमाल
फोन गीला हो जाने पर स्विच ऑफ करने के बाद उसे चावल के थैली में रखने की आदत भी आपको मुसीबत में डाल सकती है.
खराब हो सकता है फोन
चावल के छोटे-छोटे कण फोन के पोर्ट्स में जा सकते हैं जिससे फोन खराब हो सकता है.
धूप से बचाएं
फोन गीला हो जाने के बाद अगर आप उसे धूप में रख देते हैं सूखने के लिए, तो इस आदत को बंद कर दें.
फोन हो जाएगा खराब
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन को सूखाने के लिए उसे धूप में रखना फोन खराब कर सकता है.