menu-icon
India Daily

Jio का किफायती प्लान, 36 दिन तक मिलेगा 2GB डेली डाटा- कॉलिंग- OTT और बहुत कुछ

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 450 रुपये है. इस प्लान में कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Shilpa Shrivastava
Jio का किफायती प्लान, 36 दिन तक मिलेगा 2GB डेली डाटा- कॉलिंग- OTT और बहुत कुछ
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक लिमिटेड-टाइम फेस्टिव ऑफर पोर्टफोलियो के तहत एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 450 रुपये है. यह प्लान मंथली और क्वार्टरली रिचार्ज के बीच के गैप को भरता है. इस प्लान में 36 दिनों की वैधता दी जा रही है. इसके साथ कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. 

Jio का 450 रुपये के रिचार्ज प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है. यह हाई-स्पी 4जी डाटा है. पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 72 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसके साथ ही कम्पेटिबल डिवाइस वाले एलिजिबल सब्सक्राइबर जियो के ट्रू 5जी प्रोग्राम के तहत अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा ले सकते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 फ्री SMS भी दिए जा रहे हैं. 

Jio का 450 रुपये का रिचार्ज प्लान:

Jio 450 रुपये का रिचार्ज प्लान JioAICloud का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस देता है, जिसमें बैकअप, फोटो और डॉक्यूमेंट के लिए 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दी जा रही है. इसके साथ ही 18 साल और उससे ज्यादा की उम्र के यूजर्स के लिए गूगल जेमिनी का 18 महीने का फ्री प्रो प्लान दिया जा रहा है. इसकी कीमत 35,100 रुपये है. यह एक हाई-एंड AI सब्सक्रिप्शन है. इस AI फायदे को एक्टिव रखने के लिए, यूजर्स को 349 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले अनलिमिटेड 5G प्लान पर लगातार बने रहना होगा.

मिलेंगे कई ओटीटी बेनिफिट्स भी:

इस प्लान में कई एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन शामिल हैं, जिसमें JioTV और 3 महीने का JioHotstar मोबाइल/टीवी मौजूद हैं. इसके साथ ही दूसरे और तीसरे महीने के JioHotstar फायदों को बनाए रखने के लिए, मंथली यूजर्स को मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के 48 घंटे के अंदर रिचार्ज करना होगा. इसके साथ ही यह ऑफर JioHome सर्विस पर भी लागू होता है, जिसमें नए होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर दो महीने का फ्री ट्रायल मिलता है. 

TRAI के लेटेस्ट डाटा के अनुसार, रिलायंस जियो ने नवंबर 2025 में लाखों सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. जियो ने इस दौरान 1.38 मिलियन (13.88 लाख) नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं, जिससे ये एक बार फिर से मार्केट लीडर के तौर पर उभरा है. बता दें कि 0.46 प्रतिशत ग्रोथ से जियो का कुल मार्केट शेयर बढ़कर 41.41 प्रतिशत हो गया है.