menu-icon
India Daily

खत्म हुआ इंतजार! भारत में इतने रुपये में बिकेगी Galaxy S24 सीरीज, कीमत देख रह जाएंगे भौचक्के

Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra की भारतीय कीमत क्या होगी, इसके साथ क्या प्री-बुक ऑफर्स दिए जा रहे हैं और इन्हें कहां से खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं।

Shilpa Srivastava
Galaxy S24 Series India Price

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy S24 सीरीज की भारतीय कीमत
  • 79,999 रुपये है शुरुआती कीमत

Samsung Galaxy S24 सीरीज के तहत Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को लॉन्च किया या है. इस सीरीज की भारतीय कीमत की घोषणा कर दी गई है. साथ ही उपलब्ध और ऑफर्स के बारे में भी बताया गया है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता.

Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra की कीमत और उपलब्धता:
Galaxy S24 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई हैं. इन्हें सभी मुख्य ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से प्री-बुक किया जा सकेगा. 

Galaxy S24 कीमत और कलर्स: 

  • 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये

  • 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये

  • एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट, ऑनिक्स ब्लैक

Galaxy S24+ कीमत और कलर्स: 

  • 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये

  • 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये

  •  कोबाल्ट वॉयलेट, ऑनिक्स ब्लैक

Galaxy S24 Ultra कीमत और कलर्स: 

  • 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये

  • 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये

  • 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये

  • टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वॉयलेट

स्पेशल कलर बेनिफिट: 
Samsung.com के जरिए Galaxy S24 Ultra खरीदने वाले यूजर्स को तीन स्पेशल कलर खरीदने का लाभ मिलेगा जिसमें टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रीन और टाइटेनियम ऑरेंज शामिल हैं. Samsung.com से Galaxy S24 और S24+ खरीदने वालों को दो एक्सक्लूसिव कलर - सैफायर ब्लू और जेड ग्रीन का विकल्प मिलेगा.

प्रीबुक ऑफर:
Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24+ की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 22,000 रुपये का लाभ मिलेगा और Galaxy S24 की प्री-बुकिंग करने वालों को 15,000 रुपये का लाभ मिलेगा.

Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24+ ऑफर्स:

  • 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस + 10,000 रुपये की स्टोरेज अपग्रेड बोनस

  • 5,000 रुपये अपग्रेड के साथ 5,000 रुपये बैंक कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है

  • 11 महीने तक Samsung Finance+ के साथ No Cost EMI

Galaxy S24 ऑफर्स:

  • 15,000 रुपये का बेनिफिट + 15,000 रुपये का अपग्रेड बोनस

  • 5,000 रुपये अपग्रेड के साथ 8,000 रुपये बैंक कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है

  • 11 महीने तक Samsung Finance+ के साथ No Cost EMI

Samsung Galaxy S24 सीरीज के लाइव ऑफर्स:
18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले Samsung Live इवेंट के दौरान Galaxy S24 सीरीज की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 4999 रुपये का वायरलेस चार्जर डुओ दिया जाएगा.