share--v1

Most Viewed Website: WhatsApp, Instagram, YouTube नहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाती है ये वेबसाइट

गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है लेकिन ऐसी कौन-सी वेबसाइट है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जा सकती है? क्या आप सोच सकते हैं ऐसी वेबसाइट का नाम, अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इस वेबसाइट का नाम.

auth-image
Shilpa Srivastava

Most Viewed Website: हम सभी गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. हर दिन इनका इस्तेमाल एक आम टास्क जैसा ही गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से ऐसी कौन-सी वेबसाइट है जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाता है? आप किस ऐप को कितना देखते हैं ये तो आप चेक कर सकते हैं लेकिन दुनियाभर के यूजर्स किस वेबसाइट को देखते हैं ये बताना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, हम आपको बता सकते हैं कि पहले नंबर पर कौन-सी वेबसाइट है. चलिए जानते हैं. 

X प्लेटफॉर्म पर World of Statistics नाम का एक अकाउंट है जो इसी तरह की रिपोर्ट उपलब्ध कराता है. इसके अनुसार, सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट Google है. इसने एक पोस्ट किया है जिसमें टॉप 20 वेबसाइट्स के नाम दिए गए हैं जिन्हें दुनियाभर के लोग देखते हैं. इसमें सबसे पहला नाम Google है. यहां देखें पोस्ट:

टॉप 10 लिस्ट: 
इस लिस्ट का पहला नाम तो हमने आपको बता दिया है. लिस्ट का दूसरा नाम YouTube का है. तीसरा नाम Facebook, चौथा Instagram, पांचवा Twitter, छठा Baidu, सातवां Wikipedia, आठवां Yahoo, नौंवा Yandex और दसवां WhatsApp है. जरा सोचिए, जिस WhatsApp को हम दिनभर इस्तेमाल करते हैं वो दसवें नंबर पर है. 

ये है बाकी की लिस्ट: 
टॉप 10 के अलावा टॉप 20 के नाम भी जान लेते हैं. 10 नाम तो हमने आपको बता दिए अब इसके आगे के नाम भी बता देते हैं. 11वां नाम xvideos. Com का है. वहीं, 12वां नंबर ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon. Com का, 13वां pornhub. Com, 14वां tiktok. Com, 15वीं वेबसाइट reddit. Com, 16वां xnxx. Com, 17वां  yahoo. co. jp, 18वां live. Com, 19वां linkedin. Com और 20वां docomo. ne. Jp शामिल हैं. 

Also Read