Flipkart सेल शुरू होते ही कस्टमर्स को लगा झटका, iPhone 16 मॉडल हुआ आउट ऑफ स्टॉक, ऑर्डर कैंसल होने से लोग परेशान

Flipkart की बिग बिलियन डे सेल शुरू होते ही ग्राहकों को झटका लगा है. iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं और कई ऑर्डर कैंसिल हो रहे हैं, जिससे खरीदार निराश हैं.

SOCIAL MEDIA
Kuldeep Sharma

Flipkart की सालाना बिग बिलियन डे सेल का इंतजार हर साल करोड़ों लोग करते हैं, खासकर iPhone के भारी डिस्काउंट के लिए. लेकिन इस बार सेल शुरू होते ही iPhone 16 और 16 Pro मॉडल्स की उपलब्धता सीमित होने और ऑर्डर कैंसिल होने की खबरों ने ग्राहकों को चौंका दिया है.

22 सितंबर को रात 12 बजे Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल शुरू हुई. iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत पहले ही 68,999 रुपये पहुंच चुकी थी और iPhone 16 Pro मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो चुका था. सेल शुरू होते ही कई ग्राहक अपने मनचाहे मॉडल्स खरीद पाने में असफल रहे. X पर ग्राहकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए निराशा जताई.

ऑर्डर कैंसिल और तकनीकी परेशानियां

कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने ऑर्डर प्लेस किया, लेकिन Flipkart की ओर से उनके ऑर्डर कैंसिल कर दिए गए या होल्ड पर डाल दिए गए. टेक्निकल समस्याओं और सिस्टम गड़बड़ियों के कारण कई ग्राहकों को नुकसान हुआ. यह पहली बार नहीं है जब Flipkart की बिग बिलियन डे सेल में इस तरह की समस्या आई हो.

आगे की उम्मीदें और समाधान

Flipkart Plus मेंबर्स के अलावा अन्य यूजर्स के लिए सेल 23 सितंबर की रात 12 बजे शुरू होगी. संभावना है कि उस समय फिर से iPhone 16 और 16 Pro डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध हों. लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि कितने लोग इस बार भी आउट ऑफ स्टॉक और ऑर्डर कैंसिल जैसी समस्याओं का सामना करेंगे.