Flipkart Freedom Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फ्रीडम सेल चल रही है, जिसका आखिरी दिन कल है. इस दौरान टीवी और अप्लायंसेज पर भी धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफर बड़ौदा बैंक का कार्ड है, तो 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. अब एसी का मौसम जाने की वाला है और यहां से आप एयर कंडीशनर को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
इससे पहले सेल खत्म हो जाए और ऑफर्स से आपको हाथ धोना पड़े, उससे पहले आप यहां पर दिए गए ऑफर चेक जरूर करें. अगर आपका कमरा छोटा है, तो आपके लिए 1 टन का एसी ठीक रहेगा. चलिए जानते हैं MarQ by Flipkart 2025 1 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत और ऑफर्स.
इसकी कीमत 48,999 रुपये है. इसे 51% डिस्काउंट के साथ 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 2,666 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ इसे ऑर्डर किया जा सकता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक दिया जाएगा. वहीं, 5,1900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी जा रही है.
यह एसी 3 स्टार बीईई रेटिंग के साथ आता है. यह 1 टन की क्षमता के साथ आता है. यह इन्वर्टर एसी है और नॉन-इन्वर्टर 1 स्टार मॉडल की तुलना में 15% तक बिजली की बचत करता है. इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए सही माना जाता है. यह फ्लिपकार्ट का अपना ब्रांड है. इसमें ऑटो रीस्टार्ट की सुविधा है, जिससे बिजली जाने के बाद सेटिंग्स को रीसेट करने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके साथ ही इसमें कॉपर कंडेनसर भी दिया गया है. यह एनर्जी एफिशियंट, बेहतरीन कूलिंग और आसान मेंटेनेंस के साथ आता है. इसमें स्लीप मोड दिया गया है, जो रात में सोते समय ज्यादा आवाज नहीं करता है. यह टेम्प्रेचर को अपने आप ही एडजस्ट कर देता है.