menu-icon
India Daily

ये कंपनी दे रही 9500GB डाटा, 1Gbps और फ्री कॉलिंग, Jio को मिली कड़ी टक्कर 

BSNL New Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नया प्लान पेश किया है. इसका नाम Fiber Ruby OTT है. इसके साथ हर तरह के प्लान शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
BSNL New Plan

BSNL New Plan: बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक नया Fiber Ruby OTT ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस नए प्लान की घोषणा की, जिस पर 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. यह ऑफर 13 सितंबर 2025 तक मान्य रहेगा. इसके साथ 1, 6, 12 या 24 महीने के सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा. जो लोग नया कनेक्शन लेंगे उन्हें 1000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. 

नया Fiber Ruby OTT के प्लान्स: इस प्लान की कीमत 4,799 रुपये है. यह प्लान मासिक तौर पर दिया जाता है. इस प्लान में हाई-स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. 

मिल रहे ये बेनिफिट्स: 

  • हाई-स्पीड डाटा: इसके साथ 1 जीबीपीएस की सुपर-फास्ट स्पीड दी जाएगी. हर महीने इस प्लान में 9500 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा. इसके बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 45 एमबीपीएस हो जाएगी.

  • अनलिमिटेड कॉलिंग: भारत भर में किसी भी नंबर पर अगर आप कॉल करना चाहते हैं, तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, इंटरनेशनल कॉलिंग कॉल का शुल्क 1.20 रुपये प्रति मिनट है.

  • OTT बेनिफिट: इस प्लान के साथ जियो हॉटस्टार, लायंसगेट, शेमारू, हंगामा, सोनी लिव और एपिकऑन समेत 23 ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है.

Fiber Ruby OTT की कीमत और ऑफर्स:

  • 6 महीने का प्लान: इस प्लान की कीमत 28,794 रुपये है, लेकिन इसमें 1000 रुपये की छूट शामिल है. मासिक प्लान के सभी बेनिफिट्स इस प्लान में भी दिए जाएंगे. इनमें हर महीने अनलिमिटेड कॉलिंग और 9500GB 1 Gbps डाटा दिया जाएगा. 

  • 12 महीने का प्लान: इसके वार्षिक प्लान की कीमत 57,588 रुपये है. यूजर्स को एक महीने की फ्री सर्विस और 1000 रुपये तक की छूट मिलती है.

  • 24 महीने का प्लान: यह दो साल का प्लान है. इसकी कीमत 1,15,176 रुपये है. इसमें तीन महीने की फ्री सर्विस शामिल है.