menu-icon
India Daily

पानी में भीगने से भी खराब नहीं होंगे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, वॉटरप्रूफ है बॉडी

Top 5 Waterproof Smartphone: यहां हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं, जो वॉटरप्रूफ फीचर के साथ आते हैं. इस लिस्ट में Oppo K13 से iQOO Z10R तक कई ऑप्शन शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Top 5 Waterproof Smartphone

Top 5 Waterproof Smartphone: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और वो भी वॉटरप्रूफ, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं, जो फोन को भीगने पर भी खराब होने से बचाते हैं. भारतीय बाजार में ऐसे कई वॉटर रेस्सिटेंट फोन शामिल हैं. अगर आपका बजट 20,000 रुपये तक का है, तो यहां दिए गए ऑप्शन आपको पसंद आ सकते हैं.

Oppo K13: इसकी कीमत 17,999 रुपये है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 4 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस है. यह फोन IPX6, IPX8 और IPX9 के साथ आते हैं.

iQOO Z10R: यह 19,499 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 5700mAh की दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग है. इस डिवाइस में 6.77 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. यह 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है.

Moto G86 Power: इसकी कीमत 16,999 रुपये है. इसमें 6720mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही यह फास्ट चार्जिंग से लैस है. इसमें 6.7 इंच की FHD+ p-OLED डिस्प्ले है. यह 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर पर काम करता है. यह IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है.

Realme P3: इसकी कीमत 16,499 रुपये है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले शामिल है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB तक रैम दी गई है. इसके साथ IP69 रेटिंग दी गई है.

Xiaomi Redmi Note 14 5G: यह 16,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 5110mAh की फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी और 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है.